बोकारो:जिले के एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल (MGM Higher Secondary School Bokaro) में प्रो कबड्डी की तर्ज पर 32वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक बालिका कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन होगा(32nd National Sub Junior Kabaddi Championship). यह आयोजन 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक होगा. इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं. यह आयोजन कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड और बोकारो जिला कबड्डी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में हो रहा है.
ये भी पढ़ें:कोडरमा में 8वीं सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन, 15 गर्ल्स और 20 ब्वॉयज की टीमें ले रहीं हैं भाग
70 टीम लेंगी हिस्सा:राष्ट्रीय सब जूनियर बालक बालिका वर्ग कबड्डी चैंपियनशिप में पूरे देश से बालक बालिका वर्ग की कुल 70 टीमें हिस्सा लेंगीं. इस कबड्डी चैंपियनशिप में पहली बार बोकारो जिले में खेल का आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैट कबड्डी ग्राउंड पर खेला जाएगा.
जिले में पहली बार आयोजन:32वीं सब जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी देते हुए झारखंड कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव विपिन कुमार ने बताया कि बोकारो जिले में पहली बार सब जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. इस प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों से बालक बालिका वर्ग की कुल 70 टीमें हिस्सा ले रही हैं. सबसे खास बात यह है कि यह प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैट ग्राउंड पर कराई जाएगी. इसके अलावा प्रतियोगिता बिल्कुल प्रो कबड्डी की तर्ज पर होगा और कुछ मैच फ्लड लाइट में आयोजित की जाएंगी.
इस कबड्डी प्रतियोगिता में पूरे देश से करीब 1,100 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर भारतीय सब जूनियर कबड्डी टीम का गठन होगा. सभी खिलाड़ियों को रहने एवं खाने की व्यवस्था विद्यालय परिसर में ही की गई है. देश के अलग-अलग राज्यों से आने वाले खिलाड़ियों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए बोकारो रेलवे स्टेशन से प्रतियोगिता स्थल तक लाने के लिए विशेष व्यवस्था भी की जा रही है.
राज्य और स्कूल के लिए गौरव की बात:आयोजन समिति के संरक्षक एमजीएम स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि यह आयोजन हमारे जिले के साथ-साथ हमारे राज्य और हमारे स्कूल के लिए गौरव की बात है. इस आयोजन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आने वाले खिलाड़ियों के रहने और खाने की व्यवस्था स्कूल के प्रांगण में ही की गई है. यह प्रतियोगिता बोकारो जिले के लिए एक ऐतिहासिक होगा और यहां के बच्चों को भी खेल के प्रति जागरूकता करेगी. बच्चे भी खेल में अपना भविष्य बनाने की ओर अग्रसर होंगे.