बोकारोः गांजा तस्कर रेलवे से गांजा तस्करी को सेफ जोन मान रहे हैं. यही कारण है कि बोकारो रेलवे स्टेशन में लगातार गांजा पकड़ा जा रहा है. बोकारो आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने एलेप्पी एक्सप्रेस के जनरल बोगी से लगभग 32 किलो गांजा को जब्त करते हुए एक महिला को भी हिरासत में लिया है.
बोकारो में ट्रेन से 32 किलो गांजा जब्त, एक महिला गिरफ्तार - बोकारो न्यूज
बोकारो में ट्रेन से 32 किलो गांजा बरामद किया है. आरपीएफ ने गांजा के साथ एक महिला को हिरासत में लिया है.
यह बरामदगी आरपीएफ के स्निफर डॉग के सहयोग से हो पाया है. एलेप्पी एक्सप्रेस जब बोकारो रेलवे स्टेशन पर रुकी तो आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने सभी बोगियों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इसी दौरान आरपीएफ के स्निफर डॉग ने जनरल बोगी में पैकेट में रखे गांज को पकड़ लिया. इस दौरान मौके से एक महिला को भी हिरासत में लिया गया. हिरासत में ली गई महिला बंगाल के वर्धमान जिले की बताई जा रही है. महिला का नाम शिवली बेगम है.
महिला ने जीआरपी को बताया है कि उसे यह गांजा झाड़सुगड़ा में एक महिला और पुरुष ने लाकर दिया था. उसे ट्रेन से धनबाद पहुंचाने के लिए ₹2000 की रकम देने के लिए तय किया गया. महिला और पुरुष ने ट्रेन में गांजा को रखते हुए महिला को ₹2000 की राशि थमा दी. उसके बाद जैसे ही धनबाद में गांजे की डिलीवरी की जाती महिला को डिलीवरी लेने वाला व्यक्ति 1000 रुपये चुकता कर देता. जीआरपी थाना प्रभारी रामजी राय ने बताया कि एलेप्पी ट्रेन से गांजा की बरामदगी हुई है. महिला से पूछताछ की जा रही है. पूरे रैकेट को पकड़ने के लिए इसके नेटवर्क को खंगालने का काम क्या जाएगा. बताते चलें कि 19 जुलाई को पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के बोगी नंबर एस 4 से दो बैग में भरे लावारिस अवस्था में साढ़े 13.594 किलो अवैध गांजा जब्त किया गया था.