बोकारोःविधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है. इसे लेकर पुलिस लगातार वाहन जांच अभियान चला रही है. जिसमें रोज किसी न किसी जिले से चेकिंग के दौरान पैसे बरामद किए जा रहे हैं. वहीं, चंदनकियारी में भी चेकिंग के दौरान एक बाइक की डिक्की से 3 लाख रुपए बरामद किए गए हैं.
बोकारोः वाहन जांच के दौरान बाइक की डिक्की से 3 लाख रूपए बरामद, जांच में जुटी पुलिस - एसएसटी टीम की चेकिंग
बोकारो के चंदनकियारी स्थित चेकनाका से एसएसटी की टीम ने चेकिंग के दौरान एक बाइक की डिक्की से 3 लाख रुपए बरामद किए हैं. पुलिस वाहन चालक से पूछताछ कर रही है और जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं, बरामद किए गए इन पैसों को प्रशासन ने अपने कब्जे में ही रखा है.
ये भी पढ़ें-दुमका में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कार से बरामद हुई बड़ी रकम, जांच में जुटी पुलिस
क्या है पूरा मामला
चंदनकियारी स्थित चेकनाका से एसएसटी ने चेकिंग के दौरान एक बाइक चालक को रोका और तलाशी ली. तलाशी के दौरान बाइक की डिक्की से 3 लाख रुपए जब्त किए. बाइक चालक से जब इन पैसों के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि ये पैसे वह कार खरीदने के लिए ले जा रहा था. बाइक चालक के इस जवाब से इंस्पेक्टर दिनेश मिश्रा को संदेह हुआ, और उन्होंने मामले की पूरी जांच करने के लिए उन पैसे को जब्त कर प्रखंड प्रशासन के कब्जे में ही रहने का आदेश दिया. फिलहाल, एसएसटी की टीम जांच में पता लगा रही है कि इन पैसों का उपयोग कहां किया जाना था.