बोकारो: 5 जुलाई को जिले के पिंडराजोरा थाना क्षेत्र के बांधगोड़ा चाकुलिया जंगल में एक व्यापारी को कुछ अपराधियों ने चाकू मारकर घायल कर दिया था, जिसमें नकद 70 हजार रुपए लूटने की बात कही गई थी. मामले में पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए तीन अपराधी दीपक कुमार, पिंटू दास और राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
3 अपराधी गिरफ्तार
इस घटना में शामिल दो अपराधी शौकत अंसारी और तौफिक अंसारी अब तक फरार हैं, जिसकी तलाश जारी है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से चाकू, मोबाइल और नकद 6 हजार रुपए बरामद हुए हैं. मामले में चास एसडीपीओ भगवान दास ने बताया कि घालय प्रफुल कुमार सिंह का इनलोगों के साथ संबंध था. वह इन अपराधियों से चोरी की बकरी खरीदता था और फिर उसे बेचता था.