झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो: घायल कर पैसे लूट की घटना में शामिल 3 अपराधी गिरफ्तार, 2 की तालश जारी - बोकारो में लूटकांड के 3 अपराधी गिरफ्तार

बोकारो पुलिस ने लूटकाड मामले में तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है, साथ ही उसके पास से चाकू, मोबाइल और नकद 6 हजार रुपए बरामद किए हैं.

बोकारो: घायल कर पैसे लूट की घटना में शामिल 3 अपराधी गिरफ्तार
3 criminals involved in robbery arrested in Bokaro

By

Published : Jul 10, 2020, 8:15 PM IST

बोकारो: 5 जुलाई को जिले के पिंडराजोरा थाना क्षेत्र के बांधगोड़ा चाकुलिया जंगल में एक व्यापारी को कुछ अपराधियों ने चाकू मारकर घायल कर दिया था, जिसमें नकद 70 हजार रुपए लूटने की बात कही गई थी. मामले में पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए तीन अपराधी दीपक कुमार, पिंटू दास और राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

देखें पूरी खबर

3 अपराधी गिरफ्तार

इस घटना में शामिल दो अपराधी शौकत अंसारी और तौफिक अंसारी अब तक फरार हैं, जिसकी तलाश जारी है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से चाकू, मोबाइल और नकद 6 हजार रुपए बरामद हुए हैं. मामले में चास एसडीपीओ भगवान दास ने बताया कि घालय प्रफुल कुमार सिंह का इनलोगों के साथ संबंध था. वह इन अपराधियों से चोरी की बकरी खरीदता था और फिर उसे बेचता था.

ये भी पढ़ें-रांची: नगर निगम ने चलाया जागरूकता अभियान, सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील

पैसे के लालच में दिया घटना को अंजाम

एसडीपीओ ने बताया कि प्रफुल के पास मोटी रकम थी. इस वजह से सभी के मन में लालच आ गया. लालच की वजह से अपराधियों ने उस पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया और पैसे छीनकर फरार हो गए. घायल के अनुसार अपराधियों ने उससे 70 हजार रुपए लूटे, लेकिन डीएसपी ने बताया की प्रफुल्ल के पास से आरोपियों ने 16 हजार रुपए लूटे थे. प्रफुल्ल चाकुलिया में ही खटाल चलाता है और खटाल की आड़ में चोरी का बकरा कम पैसे में खरीदता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details