झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो जिले 29 कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ, प्रशासन ने ली राहत की सांस - 29 corona patient report came negative in bokaro

बोकारो जिले में बुधवार को 29 कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली. इस दौरान प्रशासन ने संक्रमितों को फूल और दवा देकर विदा किया.

corona virus.
संक्रमितों को फूल और दवाई देकर विदा किया.

By

Published : Jul 22, 2020, 3:47 PM IST

बोकारोः जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमण को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल. जिले के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती 29 संक्रमितों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. इस दौरान बोकारो जनरल अस्पताल में उपायुक्त राजेश कुमार सिंह ने सभी ठीक हुए संक्रमितों को फूल और दवा देकर विदा किया.

29 कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ.
चिकित्सकों और बोकारो जिला प्रशासन को धन्यवादकोरोना से जंग जीत कर घर जा रहे सभी संक्रमित काफी खुश नजर आए और उन्होंने चिकित्सकों और बोकारो जिला प्रशासन को धन्यवाद किया. अस्पताल से जा रहे मरीज में कुछ ऐसे भी लोग नजर आए जो अपनी छोटी सी नेगेटिव बच्ची को लेकर अस्पताल में इलाज करा रहे थे. वहीं कुछ ऐसे भी मरीज इस संक्रमण में आ गए थे, जो कंटेनमेंट जोन में ब्रैकेटिंग का काम करवा रहे थे.

इसे भी पढ़ें-झारखंड का वुहान बनने वाला है जमशेदपुर, संक्रमण बेकाबू और तैयरियां बेबस हैं: कुणाल षाड़ंगी

अस्पताल में सभी तरह की व्यवस्थाएं
इस दौरान कोरोना से स्वस्थ हुए युवक ने कहा कि इस बीमारी का सबसे बड़ा इलाज सावधानी है. वहीं अस्पताल में संक्रमित होकर पहुंचे सीआईएसएफ दंपति अपनी नेगेटिव बच्ची के साथ अस्पताल में इलाज करा रहे थे. महिला ने बताया कि बीमारी हो जाने से लोग उनसे बात नहीं कर सकते हैं. इस धारणा को बदलनी होगी. महिला ने कहा कि प्रशासन ने अस्पताल में सभी तरह की व्यवस्थाएं कर रखी थी.

लोगों को करें जागरूक
वहीं, उपायुक्त राजेश कुमार सिंह ने कहा कि अस्पताल से जा रहे सभी लोगों से अपील की है कि वे अपने अगल-बगल के लोगों और अपने परिचित को इससे बचने का तरीका जरूर बताएं, तभी इस लड़ाई से जीतकर बोकारो को स्वस्थ रख सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details