झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो: पुलिस लाइन में ऑक्सीजन सपोर्टेड सेंटर का शुभारंभ, 20 बेड हैं उपलब्ध - वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और टेलीमेडिसिन

बोकारो में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से पुलिस पदाधिकारियों और जवानों के लिए 20 बेड ऑक्सीजन सपोर्टेड कोविड केयर सेंटर की शुरुआत की गई है.

20 bed oxygen supported covid care center started in police line in bokaro
बोकारो: पुलिस लाइन में 20 बेड ऑक्सीजन सपोर्टेड कोविड केयर सेंटर की शुरुआत

By

Published : May 10, 2021, 10:53 AM IST

बोकारो:बोकारो के एसपी चंदन कुमार झा ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस पदाधिकारियों और जवानों के लिए पुलिस लाइन में 20 बेड ऑक्सीजन सपोर्टेड कोविड केयर सेंटर की शुरुआत की गई है. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए ये कदम उठाया गया है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना से थोड़ी राहत, पिछले 24 घंटे में 100 से कम लोगों की गई जान

अगर कोई पुलिस अधिकारी या जवान कोरोना संक्रमित हो जाते हैं, तो उनका इलाज वहां तत्काल शुरू हो पाएगा. चिकित्सकों की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और टेलीमेडिसिन के माध्यम से चिकित्सक परामर्श देने का काम कराया जाएगा.

एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि जिस तरह से कोरोना का संक्रमण बढ़ा है, ऐसे में पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को इस संक्रमण से बचाने के लिए जिला प्रशासन की मदद से ये व्यवस्था की गई है. कुल 20 बेड लगाए गए हैं और 14 ऑक्सीजन सिलेंडर की भी व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि अगर कोई अधिकारी या जवान संक्रमण का शिकार होते हैं, तो इन्हें यहां भर्ती कर उनका इलाज जल्द से जल्द शुरु हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details