बोकारो:जिले के चास प्रखंड के कोलबेंदी गांव में बुधन कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा की पूजा शुरू हो गई है. यहां की दुर्गा पूजा अपने आप में अलग है. पूरे देश में 9 दिन का नवरात्रि और दसवें दिन विसर्जन होता है. लेकिन इस मंदिर में 16 दिन पूजा और 17वें दिन विसर्जन होता है. इस साल अश्विन दो माह का होने के कारण इस मंदिर में 45 दिन पूजा होगी. परंपरा के अनुसार इस मंदिर में जिउतिया के पारण के दिन बुधन कलश स्थापना कर मां की पूजा शुरू की जाती है, जबकि सप्तमी के दिन से मूर्ति पूजा शुरू होती है.
300 सालों से चली आ रही है पूजा
बोकारो में मां की पूजा 300 सालों से चली आ रही है. इस साल आश्विन दो माह का होने के कारण मां के मंदिर में 45 दिनों तक पूजा का आयोजन किया जा रहा है. बोकारो जिला के चास प्रखंड के कोलबेंदी गांव में स्थित दुर्गा पूजा अपने आप में एक दम अलग है. जहां पूरे देश में नौ वें दिन नवरात्री और 10वें दिन विसर्जन होता है. लेकिन इस मंदिर में 16 दिन पूजा और 17वें दिन विसर्जन किया जाता है. ईटीवी भारत की टीम इस मंदिर के परंपरा को जानने कोलबेंदी गांव पहुंची. कोलबेंदी गांव में कोरोना को लेकर इस पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है.पहले जहां लोगो की भीड़ नजर आती थी अब इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.बताया जा रहा है की पंरपरा के अनुसार मंदिर में जिउतिया के पारण के दिन से ही बुधन कलश स्थापना कर मां की पूजा की शुरुआत की जाती है.
इसे भी पढ़ें-सरकार और सहायक पुलिसकर्मियों की वार्ता विफल, आंदोलन जारी
दस देवियां हैं विराजमान