झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य कर्मी सहित 16 लोग कोरोना पॉजिटिव, एक ही परिवार के 5 सदस्य संक्रमित - बोकारो कोरोना न्यूज

बोकारो के चंदनकियारी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी प्रभारी डॉ श्रीनाथ के कहा कि शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एक स्वास्थ्य कर्मी समेत प्रखंड के विभिन्न जगहों से कुल 16 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जहां केवल शिउबाबुडीह ग्राम में एक ही परिवार के 5 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं.

16 corona positive in bokaro
एक स्वास्थ्य कर्मी सहित 16 कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 25, 2021, 12:08 PM IST

बोकारो:राज्य और जिले के साथ-साथ अब चंदनकियारी प्रखंड में भी तेजी से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. चंदनकियारी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी प्रभारी डॉ श्रीनाथ के कहा कि शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एक स्वास्थ्यकर्मी समेत प्रखंड के विभिन्न जगहों से कुल 16 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जहां केवल शिउबाबुडीह ग्राम में एक ही परिवार के 5 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं.

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताहः तीसरे दिन भी सड़कों पर सन्नाटा, सिर्फ दिखे दवा के खरीदार

घरों को किया गया सील

धनबाद में कोरोना पॉजिटिव एक व्यक्ति के मौत के बाद उसके लाश को परिजन शिवबाबूडीह गांव लेकर आए और उसका अंतिम संस्कार किया. जिसके कारण संपर्क में आए परिवार के लोग पॉजिटिव पाए गए. जिसके बाद सीएचसी की स्वास्थ्य टीम ने पहुंचकर कोविड-19 का गहन जांच अभियान चलाया. संपर्क में आए परिजनों के अलावा अगल-बगल के पड़ोसी और ग्रामीणों का भी सैंपल जांच भेजा गया. वहीं कोरोना पॉजिटिव मरीज को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है और घर को सील कर दिया गया है. प्रभारी डॉक्टर श्रीनाथ ने कहा चंदनकियारी प्रखंड में लगातार कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ रही है. इसलिए सभी से हमारी अपील है कि सोशल डिस्टेंस बनाए रखें और मास्क का प्रयोग करें. बहुत जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकलें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details