बोकारो: झारखंड के सरकारी स्कूलों में लगातार शिक्षकों की कमी बनी हुई है. इस वजह से स्कूलों में पठन-पाठन का काम बहुत मुश्किल से हो पा रहा था. शिक्षकों की कमी की वजह से गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई भी नहीं हो पा रही थी. वहीं, शिक्षकों की कमी को पूरा करने को लेकर जिले के 132 चयनित शिक्षकों के बीच नियुक्ति प्रमाण-पत्र बांटे गए हैं.
शिक्षकों की कमी को पूरा करने को लेकर सोमवार को132 चयनित शिक्षकों के बीच बोकारो के रामरुद्र प्लस टू हाई स्कूल में नियुक्ति प्रमाण-पत्र बांटा गया. यह प्रमाण-पत्र एक समारोह के माध्यम से शिक्षकों के बीच बांटा गया. वहीं, इस सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भू-राजस्व मंत्री अमर बाउरी ने नवनियुक्त महिला और पुरुष शिक्षकों को नियुक्ति प्रमाण-पत्र बांटा और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की.