झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो: 132 चयनिय शिक्षकों के बीच बांटी गई नियुक्ति प्रमाण-पत्र, स्थानीय लोगों को मिली प्राथमिकता

एक अच्छा शिक्षक एक अच्छे समाज का निर्माण करता है. बोकारो में पढ़ाई व्यवस्था को सुधारने को लेकर एक समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान शिक्षकों की कमी को पूरा करने को लेकर 132 चयनित शिक्षकों के बीच नियुक्ति प्रमाण-पत्र बांटा गया. इस बहाली में पूरी तरह स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी गयी है.

By

Published : Jul 30, 2019, 8:08 AM IST

132 चयनिय शिक्षकों के बीच बांटी गई नियुक्ति प्रमाण-पत्र

बोकारो: झारखंड के सरकारी स्कूलों में लगातार शिक्षकों की कमी बनी हुई है. इस वजह से स्कूलों में पठन-पाठन का काम बहुत मुश्किल से हो पा रहा था. शिक्षकों की कमी की वजह से गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई भी नहीं हो पा रही थी. वहीं, शिक्षकों की कमी को पूरा करने को लेकर जिले के 132 चयनित शिक्षकों के बीच नियुक्ति प्रमाण-पत्र बांटे गए हैं.

देखें पूरी खबर

शिक्षकों की कमी को पूरा करने को लेकर सोमवार को132 चयनित शिक्षकों के बीच बोकारो के रामरुद्र प्लस टू हाई स्कूल में नियुक्ति प्रमाण-पत्र बांटा गया. यह प्रमाण-पत्र एक समारोह के माध्यम से शिक्षकों के बीच बांटा गया. वहीं, इस सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भू-राजस्व मंत्री अमर बाउरी ने नवनियुक्त महिला और पुरुष शिक्षकों को नियुक्ति प्रमाण-पत्र बांटा और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की.

ये भी पढ़ें-रांची के अनाथ आश्रम से तीन किशोर फरार, तलाश में जुटी पुलिस

इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्षा सुषमा देवी और जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत शिक्षा विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे. इस मौके पर मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माता होते हैं. एक अच्छा शिक्षक एक अच्छे समाज का निर्माण करता है. उन्होंने इस अवसर पर झारखंड सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि रघुवर सरकार की यह पहल काफी अच्छी है. उन्होंने कहा कि इस बहाली में पूरी तरह स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details