झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सर्टिफिकेट जांच में मिले 11 फर्जी पारा शिक्षक, अब भुगतान की गई राशि की वसूली की तैयारी

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से पारा शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच कराई जा रही है. इस जांच में अब तक 11 पारा शिक्षक फर्जी पाए गए हैं (11 fake para teachers found in certificate check ). इन पर विभाग कार्रवाई की तैयारी कर रहा है. इन्हें भुगतान की गई राशि की वसूली की जाएगी.

bokaro school
bokaro school

By

Published : Dec 20, 2022, 4:00 PM IST

बोकारो: जिले में 11 सहायक अध्यापक यानी पारा शिक्षक फर्जी पाए गए हैं (11 fake para teachers found in certificate check ). इन शिक्षकों को नोटिस देकर कार्य से अलग कर दिया गया है. अब उनसे कार्य के एवज में भुगतान की गई राशि की वसूली की कार्रवाई शुरू की जा रही है. इसके अलावा जांच की प्रक्रिया चल रही है.

ये भी पढ़ें:झारखंड में पारा शिक्षकों के लिए आयोजित होगी आकलन परीक्षा, 30 दिसंबर तक लिए जाएंगे आवेदन


क्या है मामला:बोकारो में कुल 3284 सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) कार्यरत हैं. जिसमें से अबतक 2902 शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच हो सकी है. अभी भी 382 शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच चल रही है. जांच में यह सामने आया कि 11 शिक्षक गलत प्रमाण पत्र देकर काम कर रहे थे. उन्हें 5 दिसंबर तक सभी प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन उन्होंने प्रमाण पत्र जांच के डर से इन सभी ने प्रमाण पत्र जमा नहीं किए. प्रमाण पत्र जमा नहीं करने पर सभी को नोटिस निर्गत कर कार्य से अलग कर दिया गया है. विभाग के निर्देश पर इन सभी पर मामला दर्ज करते हुए राशि वसूली की जाएगी.

जिला शिक्षा अधीक्षक (DSE) नूर आलम खां ने बताया कि इसे लेकर जिला स्तर पर बैठक कर कार्रवाई करने का निर्देश भी जारी कर दिया गया है. जिसमें चंदनकियारी प्रखंड में एक, चंद्रपुरा में एक, गोमिया में 6, कश्मार में दो और पेटरवार के 1 सहायक अध्यापक शामिल है. ग्राम और प्रखंड शिक्षा समिति की अनुशंसा पर सभी पर एफआईआर दर्ज कर पैसे की रिकवरी करने की तैयारी चल रही है. फिलहाल जांच की प्रक्रिया चल रही है, जिसमें और भी कई शिक्षकों के प्रमाण पत्रों में त्रुटि निकल सकती है. त्रुटि निकलने पर उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details