झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो: मातम में बदली शादी की खुशियां, दामोदर नदी में डूबने से 1 युवक की मौत - बोकारो में दामोदर नदी में डूबा युवक

बोकारो के रोहिणी टांड गांव में धोबी घाट दामोदर नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. युवक शादी समारोह में शामिल होने अपने रिश्तेदार के घर आया था. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से शव की तलाश जारी है, लेकिन अब तक शव नहीं मिला है. घटना के बाद विधायक ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को गोताखोर की मदद से शव को निकालने का निर्देश दिया.

1 youth died due to drowning in Damodar river in bokaro
नदी में डूबने से युवक की मौत

By

Published : Jul 13, 2020, 11:56 PM IST

बोकारो: जिले में चंदनकियारी के अमलाबाद ओपी थाना क्षेत्र के रोहिणी टांड गांव में शादी समारोह में आए हुए 52 वर्षीय दिलीप रजवार की मौत धोबी घाट दामोदर नदी में डूबने से हो गई. दिलीप नहाने के लिए नदी में गया था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव की छानबीन की जा रही है. अब तक शव को नहीं निकाला जा सका है.

घटना की जानकारी जब चंदनकियारी के विधायक अमर कुमार बाउरी को हुई तो उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस को गोताखोर लगाकर शव को ढूंढने के निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि दिलीप रजवार चंदनकियारी का दामाद है और यहां एक शादी समारोह में भाग लेने आया था.

इसे भी पढे़ं:-बोकारो: नकली सोना देकर ढाई लाख की ठगी, पुलिस ने दबोचा

बता दें कि दिलीप रजवार एक शादी समारोह में भाग लेने अमलवाद के रोहिनिया टांड ससुराल आए थे. वह सुबह-सुबह स्नान करने दामोदर नदी गए थे, लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण वो खुद को संभाल नहीं सके और नदी में डूब गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details