पलामू में अंधविश्वास और डायन प्रथा सामाजिक कुरूतियों के साथ कमाने का जरिया भी बन गई है. किसी कमजोर महिला को डायन घोषित करने और भूत भगाने जैसी कुप्रथाओं के माध्यम से तंत्रमंत्र के ठेकेदार हजारों रुपये भोले भाले और मासूम लोगों से ऐंठ रहे हैं. अंधविश्वास के नाम पर जिले में एक ऐसा आर्थिक मॉडल विकसित हो गया है जिसका तोड़ अब तक प्रशासन को नहीं मिला है.
- रांची में कारोबारी से PLFI ने मांगी 50 लाख रुपये की रंगदारी, दहशत में पूरा परिवार
रांची में नक्सली संगठन पीएलएफआई के द्वारा कारोबारी से रंगदारी की मांग की गई है. 50 लाख रुपये की मांग से पूरा परिवार दहशत में है.
- झारखंड में 30 अप्रैल तक नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, लू की चपेट में कई जिले
झारखंड में गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है. 28 अप्रैल को राज्य के रांची, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम, गढ़वा, पलामू, चतरा, कोडरमा और गिरिडीह जिले के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना है. हालांकि, 30 अप्रैल से मौसम में बदलाव होने की संभावना है.
- IPL 2022: DC 'नो बॉल' विवाद को भुलाकर वापसी को बेताब, आज KKR से होगी टक्कर
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2022 का 41वां मैच गुरुवार (28 अप्रैल) को वानखेड़े स्टेडियम में होगा. दोनों टीमें अपने-अपने अभियान को पटरी पर लाने के मकसद से उतरेंगी. दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत पर भी नजरें रहेंगी जो अभी तक अपनी क्षमता के साथ उचित न्याय नहीं कर पाए हैं. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.
- पेट्रोल-डीजल के दाम ने लगाई सियासी आग, पीएम की अपील पर झारखंड में छिड़ी बहस
पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बुधवार को देश में पेट्रोल डीजल के बढ़ रहे दाम पर चिंता जताई. इस दौरान उन्होंने दाम कम करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से टैक्स घटाने और झारखंड समेत कई राज्यों के वैट न कम करने पर भी चर्चा की. इसने झारखंड का सियासी तापमान बढ़ा दिया है. इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और भाजपा विधायक अमित मंडल में वार-पलवार का मामला सामने आया है.