झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / sports

झारखंड हाई कोर्ट किकेट प्रीमियर लीग-4 के विजेता रहे झारखंड टाइगर्स, मुख्य न्यायाधीश ने कहा- जो जीता वही सिकंदर

रविवार 3 अप्रैल को राची के जेएससीए स्टेडियम में खेले गए झारखंड हाई कोर्ट किकेट प्रीमियर लीग-4 के फाइनल मैच में झारखंड टाइगर्स टीम ने खिताब जीता. वहीं हाई कोर्ट रेंजर्स रनर टीम रहे. बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन ने ट्रॉफी वितरण किया.

Jharkhand High Court Cricket Premier League-4
Jharkhand High Court Cricket Premier League-4

By

Published : Apr 4, 2022, 7:52 AM IST

रांची: झारखंड हाई कोर्ट किकेट प्रीमियर लीग-4 का फाइनल मैच जेएससीए स्टेडियम में रविवार 3 अप्रैल, 2022 को खेला गया. जिसमें झारखंड टाइगर्स की टीम ने खिताब अपने नाम किया. जबकि हाई कोर्ट रेंजर्स रनर बनी. विजेता टीम ने 155 रन बनाये. पंकज कुमार मैन ऑफ द मैच घोषित किए गए. वहीं, वहीं पूरी लीग में 144 रन बनाने और 4 विकेट लेने वाले विशाल को मैन ऑफ द सीरीज देकर सम्मानित किया गया.

इसे भी पढ़ें:संतोष ट्रॉफी: 16 अप्रैल से मलप्पुरम में शुरू होगी राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप

मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने ट्रॉफी का वितरण किया और वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जो जीता वह सिकंदर और जो उपविजेता रहे वह भी पोरस. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि खेल जीवन के लिए कितना महत्वपूर्ण है, किस तरह से खेल से हाई कोर्ट के कार्य पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

इस लीग की शुरुआत 19 दिसंबर, 2021 से ही हुई थी, जिसका उद्घाटन झारखंड हाई कोर्ट स्पोटर्स कमेटी के चेयरमैन न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह का ओर से जैप मैदान डोरंडा में किया गया था. इस प्रतियोगिता में उच्च न्यायालय की 8 टीमों ने हिस्सा लिया. फाइनल मैच के अवसर पर झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice of Jharkhand High Court) डॉ. रवि रंजन मुख्य अतिथि रहे एवं इस अवसर पर झारखंड उच्च न्यायालय के अन्य सभी न्यायमूर्ति गण उपस्थित रहे.

झारखंड हाई कोर्ट किकेट प्रीमियर लीग उच्च न्यायालय की वार्षिक प्रतिस्पर्धा है. जिसका मुख्य आशय यहां के कर्मचारियों और पदाधिकारियों को स्वस्थ और एक्टिव रखना है, ताकि वे न्यायालय के कार्य ज्यादा अच्छे ढंग से करते रहें. खेल जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है. इससे सब में खेल की भावना भी समुचित रूप से बनी रहती है. इस बार होने वाले मैच का संचालन अंपायर, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के एस मिर्जा एवं सूरज कुमार पांडे की ओर से किया गया. वहीं नईम स्कोरर और धनंजय कुमार शशि कमंटेटर रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details