सिमडेगा: 20 से 29 अक्तूबर तक सिमडेगा में आयोजित 11वीं राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप 2021 के फाइनल मैच में अंतरराष्ट्रीय हॉकी संघ के अध्यक्ष भी शिरकत करेंगे. चैंपियनशिप का फाइनल मैच 29 अक्तूबर को खेला जाएगा. जिसके समापन समारोह में अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ सह भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डा नरेंद्र ध्रुव बत्रा शामिल होंगे.
हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह ने आज दिल्ली में डॉ. बत्रा से मुलाकात कर फाइनल मैच में शिरकत करने के लिए आमंत्रण दिया. जिसपर उन्होंने सिमडेगा आने के लिए अपनी सहमति दी है. इस नेशनल चैंपियनशिप के दौरान देश के कई वीवीआईपी भी मौजूद रहेंगे. सिमडेगा उपायुक्त नेशनल चैंपियनशिप के कैलेंडर की घोषणा के बाद से ही इस आयोजन को अभूतपूर्व बनाने के लिए पूरी शिद्दत के साथ जुटे हुए हैं. उपायुक्त के इस कार्य में जिले के अन्य पदाधिकारी भी कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं, ताकि दूसरे राज्यों से आए खिलाड़ी लौटकर अपने राज्य में यह कहे कि छोटा सा सिमडेगा जिला जिसने इतना सुंदर आयोजन किया, शायद ही किसी ने सपने में ऐसा सोचा होगा.