झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / jagte-raho

दक्षिण पूर्व रेलवेः आरपीएफ ने दो माह तक ताबड़तोड़ जांच अभियान चलाया, 45 बदमाश पकड़े-लाखों की संपत्ति की बरामद - south east zone rpf jamashedpur

दक्षिण पूर्व रेलवे के आरपीएफ ने लॉकडाउन के दौरान 1 अप्रैल से 30 जून 2020 तक दो माह तक ताबड़तोड़ जांच अभियान चलाया. इस दौरान 45 बदमाश पकड़े और रेल संपत्ति समेत 85.66 लाख रुपये के अवैध जेवर और अन्य सामान बरामद किए.

RPF launched investigation campaign for two months
आरपीएफ ने गिनाई उपलब्धियां

By

Published : Aug 4, 2020, 2:19 AM IST

जमशेदपुर: कोविड-19 को लेकर देश में किए गए लॉकडाउन के दौरान दक्षिण पूर्व रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल की ओर से 3 महीने में हासिर की गईं उपलब्धियां बीते दिन गिनाईं गईं. दक्षिण पूर्व रेलवे ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि आरपीएफ ने लॉकडाउन के दौरान 1 अप्रैल से 30 जून 2020 तक दो माह तक ताबड़तोड़ जांच अभियान चलाया. इस दौरान बल ने 45 बदमाश पकड़े और रेल संपत्ति समेत 85.66 लाख रुपये के जेवर और अन्य सामान बरामद किए.

प्रेस रिलीज

विज्ञप्ति में बताया गया कि लॉकडाउन के दौरान एक अन्य जांच अभियान में आरपीएफ ने 92,904 रुपये की रेल संपत्ति को बरामद किया है. वहीं 193 बदमाशों को पकड़ा है और 70,777 रुपये जुर्माना वसूला है, जबकि छापामारी के दौरान 45 लीटर देशी शराब को जब्त किया, जिसकी कीमत लगभग नौ हजार रुपये है.

आरपीएफ ने शालीमार में पुरानी पार्सल लाइन से 11 लाख 62 हजार रुपये मूल्य के विदेशी सिगरेट भी जब्त की. वहीं नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल एक्सप्रेस और रांची नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन के एसी कोच में आरपीएफ के जवानों ने छापामारी कर लाखों रुपये के जेवरात, अफीम और विदेशी सिगरेट को जब्त किया है. इस मामले में आरपीएफ ने 45 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि 193 बदमाशों पर जुर्माना लगाया है.

इसे भी पढ़ें:-जमशेदपुर: 72 घंटे में सुलझा मोनीदास हत्या का केस, 6 गिरफ्तार, हथियार भी जब्त

5 लड़कियों और 4 लड़कों को मुक्त कराया
नई दिल्ली-भुवनेश्वर स्पेशल एक्सप्रेस में आरपीएफ के जवानों ने सर्च अभियान चलाकर हिजली स्टेशन पर 57 लाख 39 हजार 453 रुपये के सोने के जेवरात और 11 लाख रुपये नगद बरामद किए हैं, जो अवैध रुप से बिना कागजात के सोना कारोबारी ले जा रहे थे. इसके अतिरिक्त दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्र में चलाए गए एक अलग अभियान में आरपीएफ ने पांच नाबालिग लड़कियों और चार नाबालिग लड़कों को छुड़ाया है. इन नाबालिगों से पूछताछ कर उनके अभिभावकों को सौंप दिया गया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details