दुमकाःजिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सरस बंगाल गांव में सिद्धू कानू मूर्ति के करीब गुरुवार को दोपहर 2 बजे मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने एक पत्थर व्यवसायी मनोज भगत को गोली मार दी. वारदात को अंजाम देकर आरोपी भाग गए. वारदात की जानकारी पर मनोज भगत के परिजन आनन-फानन में उन्हें पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट इलाज के लिए ले गए. इस संबंध में दुमका के एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि मुझे भी सूचना मिली है, मामले की छानबीन चल रही है. अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
पुलिस के मुताबिक दुमका जिले के नक्सल प्रभावित शिकारीपाड़ा थाने से 15 किलोमीटर की दूरी पर दुमका रामपुरहाट के मुख्य रोड पर सरस बंगाल में सिद्धू कानू की मूर्ति के पास बाइक सवार अपराधियों ने पत्थर व्यवसायी मनोज भगत को गोली मार दी. वारदात के बाद अपराधी भागने में सफल रहे. इधर गंभीर हालत में भगत को इलाज के लिए रामपुरहाट हॉस्पिटल ले जाया गया. यहां से चिकित्सकों ने उन्हें दुर्गापुर भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है. पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ भी कर रही है.