झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / headlines

Top 10 @5PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें ..चतरा में भीड़ दिखा तालिबानी चेहरा, क्रूर लोगों ने 2 मासूमों को बांधकर बेरहमी से पीटा. पीएम मोदी ने धोनी को लिखा लेटर कहा, मुश्किल हालात में लड़ना सिखाया. स्वच्छ सर्वेक्षण 2020: 100 से कम शहरों वाले राज्यों में झारखंड सबसे स्वच्छ. स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 : इंदौर लगातार चौथे साल देश का सबसे साफ शहर. LIVE : कोविड-19- केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत हुए कोरोना संक्रमित. देशभर में कोरोना के 28.36 लाख से ज्यादा संक्रमित, 53,866 मौतें, झारखंड में कोरोना का कहर, एक दिन में 967 नए मामले आए सामने, 278 लोगों की मौत. ऐसी तमाम जानकारियों के लिए पढ़ें Top10@5PM

top news of jharkhand
झारखंड की बड़ी खबर

By

Published : Aug 20, 2020, 5:00 PM IST

  • चतरा में भीड़ दिखा तालिबानी चेहरा, क्रूर लोगों ने 2 मासूमों को बांधकर बेरहमी से पीटा


चतरा के हंटरगंज थाना क्षेत्र के कोबना गांव में स्वतंत्रता दिवस के दिन मोबाइल चोरी के आरोप में एक नाबालिग बच्चे समेत दो लोगों की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. इस मामले पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई तेज कर दी है. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार बताए दजा रहे हैं.

  • पीएम मोदी ने धोनी को लिखा लेटर कहा, मुश्किल हालात में लड़ना सिखाया


पीएम ने अपने पत्र में लिखा, "15 अगस्त को आपने अपने सादे अंदाज में एक छोटा वीडियो साझा किया जो पूरे देश में एक लंबी और जुनूनी बहस के लिए काफी था. 130 करोड़ भारतीय निराश हैं लेकिन साथ ही जो आपने पिछले डेढ़ दशक में भारत के लिए किया उसके लिए आपके आभारी भी हैं."

  • स्वच्छ सर्वेक्षण 2020: 100 से कम शहरों वाले राज्यों में झारखंड सबसे स्वच्छ

रांची: स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की रैंकिंग जारी हो गई है. पीएम मोदी ने गुरुवार को वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रैंकिग जारी की. 100 से कम शहरों वाले राज्य में सबसे स्वच्छ राज्य झारखंड को घोषित किया गया है.

  • स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 : इंदौर लगातार चौथे साल देश का सबसे साफ शहर


गुरुवार को पीएम मोदी ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की रैंकिंग जारी की. इसमें झारखंड को 100 से कम शहरों वाले राज्य में सबसे स्वच्छ का अवार्ड मिला.

  • LIVE : कोविड-19- केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत हुए कोरोना संक्रमित


केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी. उन्होंने लिखा, 'अस्वस्थता के कुछ लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. मेरा अनुरोध है कि गत दिनों में मेरे संपर्क में जो लोग आये हैं वह स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं। आप सभी स्वस्थ रहें और अपना ध्यान रखें.'

  • देशभर में कोरोना के 28.36 लाख से ज्यादा संक्रमित, 53,866 मौतें

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 20 अगस्त की सुबह जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 20,96,664 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं. इसके साथ ही मंत्रालय द्वारा 20 तारीख की सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की दर 72.51 प्रतिशत हो गई है.

  • झारखंड में कोरोना का कहर, एक दिन में 967 नए मामले आए सामने, 278 लोगों की मौत

झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. मंगलवार को 967 नए कोरोना मरीज संक्रमित मिले हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 26, 300 पहुंच गया है. इनमें कुल 16,566 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 278 लोगों की मौत हो चुकी है.

  • पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती, पीएम मोदी व राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर पीएम मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं राहुल गांधी ने भी अपने पिता की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

  • संजय राउत का तंज, 'किस्मत पे इतना नाज न करें'

दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सौंपने का फैसला किया है. जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार चारों ओर से घिर गई है. इस दौरान आज शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत का ट्वीट सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा कि हमने बारिशों में भी, जलते हुए मकान देखे हैं.

  • क्या संसदीय समिति फेसबुक को समन कर सकती है ? शशि थरूर ने दिए संकेत

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भाजपा नेता निशिकांत दुबे के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है. थरूर ने इस मामले पर फेसबुक को नोटिस भेजकर संसदीय समिति में सदस्यों के सामने सफाई रखने की बात लिखी है. ऐसे में जानें क्या है संसदीय समितियों का अधिकार.

ABOUT THE AUTHOR

...view details