- दूसरी बार भी उड़ान नहीं भर सका एयर एशिया का विमान, दूसरे विमान से यात्रियों को भेजने का फैसला
आज सुबह 11:45 पर बर्डहिट और फिर शाम के वक्त दोबारा उड़ान भरने से पहले इंजन से निकली चिंगारी के कारण एयर एशिया की फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है. अब कोलकाता से एयर एशिया की दूसरी फ्लाइट आ रही है जो शाम 7:00 बजे यात्रियों को लेकर मुंबई जाएगी. आज 11:45 पर जब एयर एशिया की फ्लाइट टेक ऑफ कर रही थी तब बर्ड हिट हुआ था इसके बाद फ्लाइट को रोक दिया गया था. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के डायरेक्टर विनोद शर्मा ने कहा कि इंजीनियर की एक टीम ने एयर एशिया के फ्लाइट की पूरी जांच की और फाइनल अप्रूवल मिलने के बाद दोबारा टेक ऑफ के लिए रनवे पर ले जाया गया.
- साक्षात्कार : मॉडल से आईएएस बनीं ऐश्वर्या ने साझा किया सफलता का मंत्र
हरियाणा की ऐश्वर्या श्योराण ने यूपीएससी की परीक्षा में 93वां रैंक प्राप्त किया. यह उनका पहला प्रयास था. ऐश्वर्या ने अपनी सफलता से सबको चकित कर दिया. खासकर तब, जब लोगों को ये पता चला कि वे एक मशहूर मॉडल हैं और वे मिस इंडिया की फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं. ईटीवी भारत के रीजनल एडिटर ब्रज मोहन सिंह से विशेष बातचीत में ऐश्वर्या ने बचपन से लेकर सिविल सर्विसेज परीक्षा उत्तीर्ण होने तक की अपनी यात्रा के बारे में खुलकर बात की. आइए देखते हैं उनका पूरा साक्षात्कार.
- पीएम मोदी ने 'राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र' का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'राष्ट्रीय स्वछता केंद्र' का उद्घाटन किया. इसके अलावा पीएम आज दिल्ली के 36 स्कूली छात्रों के साथ बातचीत करेंगे. इसी के साथ आरएसके में डिस्प्ले और इंस्टॉलेशन के साथ, छात्र दुनिया के सबसे बड़े व्यवहार परिवर्तन अभियान, स्वच्छ भारत मिशन की सफल यात्रा के बारे में जानेंगे. पढ़ें पूरी खबर...
- झारखंड में बढ़ता कोरोना का आंकड़ा, अब तक 16,542 संक्रमित, 154 की मौत
रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 16,542 पहुंच गया है. इनमें कुल 7,503 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 154 लोगों की मौत हो चुकी है.
- हड़ताली मनरेगा कर्मियों को 48 घंटे का अल्टीमेटम, काम पर नहीं लौटे तो संविदा होगी रद्द
राज्य सरकार ने हड़ताल में गए मनरेगा कर्मियों को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. इस दौरान अगर वे काम पर वापस नहीं लौटते हैं तो उनपर कठिन कार्रवाई की जाएगी. जिसमें उनकी संविदा रद्द कर दी जाएगी और सरकारी काम में बाधा बनने के लिए उनपर एफआईआर भी दर्ज किया जाएगा.
- केरल विमान हादसा : मृतकों में एक कोरोना संक्रमित, परिजनों को ₹10-10 लाख मुआवजा