झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / headlines

Top 10 @3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - Corona virus case in Jharkhand

उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमलरानी की कोरोना से मौत. भारत और चीन के बीच सैन्य स्तरीय वार्ता, पूर्ण विघटन पर जोर. भारत और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को नेपाल भेजेगा नया नक्शा. अयोध्या के बाद अब काशी और मथुरा के लिए होगा बड़ा आंदोलन. पाकुड़ में कोविड हेल्थ सेंटर से फरार हुए तीन कोरोना पॉजिटिव कैदी, बढ़ाई गई सीमा सुरक्षा. झारखंड में बढ़ता कोरोना, अब तक 12,188 संक्रमित, 115 की मौत. कोरोना काल में धनबाद उपायुक्त लगातार प्रयासरत, 50 लैब टेक्नीशियन की हुई प्रतिनियुक्ति. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़े Top 10 @3PM...

top news of jharkhand
झारखंड की बड़ी खबर

By

Published : Aug 2, 2020, 3:00 PM IST

  • उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमलरानी की कोरोना से मौत


यूपी की तकनीकी शिक्षा मंत्री कमलरानी वरुण की कोरोना से मौत हो गई. कमलरानी वरुण ने बूथ पर घूंघट में मतदाता पर्ची काटने से राजनीति की सीढ़ी चढ़नी शुरू की थी और सांसद-विधायक बनने के साथ प्रदेश की मंत्री तक का सफर तय किया था.

  • भारत और चीन के बीच सैन्य स्तरीय वार्ता, पूर्ण विघटन पर जोर

सैन्य सूत्रों ने बताया कि भारत और चीन की सेनाओं के बीच कॉर्प्स कमांडर स्तर पर आज वार्ता होगी, जिसमें भारतीय पक्ष की तरफ से फिंगर क्षेत्र से चीन द्वारा पूर्ण विघटन पर जोर किया जाएगा.

  • भारत और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को नेपाल भेजेगा नया नक्शा : मंत्री

नेपाल सरकार देश का नए नक्शा गूगल, भारत और अन्य अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भेजने की तैयारी में है. इसके लिए नेपाल में चार हजार नक्शे अंग्रेजी में छपवाए जा रहे हैं. इस नए नक्शे में लिम्पियाधुरा, लिपुलेख और कालापानी क्षेत्र को भी शामिल किया गया है.

  • अयोध्या के बाद अब काशी और मथुरा के लिए होगा बड़ा आंदोलन: विनय कटियार

अयोध्या (उत्तर प्रदेश) में राम मंदिर निर्माण को लेकर ईटीवी भारत ने भाजपा नेता विनय कटियार के साथ खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि मैं राम मंदिर आंदोलन का सहभागी नहीं नेतृत्वकर्ता रहा हूं. मैं भाजपा में केवल राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़कर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री, प्रदेश अध्यक्ष से लेकर हर पद पर रहा हूं. उन्होंने कहा कि एक तरफ अयोध्या में मंदिर बनता रहेगा, दूसरी तरफ काशी और मथुरा के लिए नया आंदोलन खड़ा होगा. अभी सिर्फ एक काम पूरा हुआ है.

  • विशेष : राम जन्मभूमि मंदिर या नया राम मंदिर?

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होने वाला है. इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इसके साथ एक महत्वपूर्ण सवाल खड़ा हो रहा है कि अब इसे राम जन्मभूमि मंदिर कहा जाएगा या सिर्फ एक नया राम मंदिर?

  • नई शिक्षा नीति का लक्ष्य शिक्षा को जीवन में योग्य बनाना है : मोदी

चौथे स्मार्ट इंडिया हैकाथन के फिनाले को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 का लक्ष्य रोजगार मांगने वालों की जगह रोजगार देने वालों को तैयार करना है. नई शिक्षा नीति का एक बड़ा लक्ष्य सभी तक शिक्षा को पहुंचाना है. इस नीति का लक्ष्य 2035 तक उच्च शिक्षा में औसत दाखिले को 50 प्रतिशत तक बढ़ाना है.

  • विशाखापट्टनम क्रेन हादसा: राजनाथ सिंह ने जताया दुख, विभागीय जांच समिति गठित

विशाखापट्टनम स्थित हिंदुस्तान शिपयार्ड में 70 टन की भारी भरकम क्रेन गिरने से 11 व्यक्तियों की मौत हो गई थी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुर्घटना में जान गंवाने वाले मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. इस हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए विभागीय जांच समिति गठित की गई है.

  • पाकुड़ में कोविड हेल्थ सेंटर से फरार हुए तीन कोरोना पॉजिटिव कैदी, बढ़ाई गई सीमा सुरक्षा

पाकुड़ में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद तीन कैदी फरार हो गए. तीनों कैदियों के फरार होने के बाद जिला पुलिस ने जिले से सटे सभी सीमाओं में सुरक्षा बढ़ा दी है.

  • झारखंड में बढ़ता कोरोना, अब तक 12,188 संक्रमित, 115 की मौत

झारखंड में कोरोना खतरनाक होता जा रहा है. हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. शनिवार को कुल 822 नए कोरोना के मरीज मिले हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 12,188 पहुंच गया है. इनमें कुल 4,513 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 115 लोगों की मौत हो चुकी है.

  • कोरोना काल में धनबाद उपायुक्त लगातार प्रयासरत, 50 लैब टेक्नीशियन की हुई प्रतिनियुक्ति

धनबाद में लगातार हर रोज 50 के आंकड़े में संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. इसे लेकर प्रशासन लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में धनबाद उपायुक्त ने कोरोना जांच में तेजी को लेकर कई आवश्यक कदम उठाए हैं. इसके तहत लगभग 50 लैब टेक्नीशियन की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिससे अब कोरोना जांच में तेजी आ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details