झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / headlines

Top 10 @5PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड की बड़ी खबर

बीजेपी विधायक सीपी सिंह कोरोना पॉजिटिव, राजनीतिक महकमे में खलबली. असम में बागजान तेल के कुएं में धमाका, लगी भीषण आग. झारखंड हाई कोर्ट के 7 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, न्यायिक और गैर न्यायिक कार्य तत्काल स्थगित. विकास दुबे एनकाउंटर केस में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज की अध्यक्षता में बनी समिति. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लद्दाख के मद्देनजर भारतीय वायुसेना की तैनाती से विरोधियों को मिला कड़ा संदेश. पत्रकार हत्या मामले में बोले राहुल गांधी, कहा- यूपी में गुंडाराज है, ममता बनर्जी ने भी साधा निशाना. रिम्स से फरार हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीज. ऐसी ही तमाम खबरों के लिए पढ़िए Top 10 @5PM...

top 10 news of jharkhand
झारखंड की बड़ी खबरें

By

Published : Jul 22, 2020, 5:01 PM IST

  • बीजेपी विधायक सीपी सिंह कोरोना पॉजिटिव, राजनीतिक महकमे में खलबली

बीजेपी विधायक सीपी सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मंत्री मिथिलेश ठाकुर और विधायक मथुरा महतो के बाद सीपी सिंह झारखंड के तीसरे ऐसे सक्रिय नेता हैं, जो कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों सीपी सिंह के चचेरे भाई उनसे मिलने आए थे, बाद में जांच कराने पर उनके भाई पॉजिटिव पाए गए थे. इसी आधार पर सीपी सिंह ने खुद अपनी जांच सदर अस्पताल में कराई थी.

  • असम : बागजान तेल के कुएं में धमाका, लगी भीषण आग


असम के बागजान तेल के कुएं में एक बार फिर धमाका हुआ है, जिसके बाद कुएं में भीषण आग लग गई है. खबर के मुताबिक, तीन लोग घायल हो गए हैं.

  • झारखंड हाई कोर्ट के 7 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, न्यायिक और गैर न्यायिक कार्य तत्काल स्थगित

झारखंड में कोरोना के लगातार मिल रहे मामले के बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. नेता और मंत्री के बाद अब झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाकर्मी भी कोरोना की चपेट में आ गए. बुधवार को झारखंड हाई कोर्ट के 7 न्यायकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. जिससे कर्मचारियों में दहशत का माहौल बन गया है.

  • दीपक प्रकाश ने ली राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ, मानसून सत्र में शिबू सोरेन करेंगे सदस्यता ग्रहण

राज्यसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों ने बुधवार को शपथ ग्रहण किया. इसी सिलसिले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश पहली बार सांसद के रुप में चुने गए और संसद के सदस्य के रुप में शपथ ली. जेएमएम के सुप्रीमो शिबू सोरेन मानसून सत्र के दौरान शपथ लेंगे.

  • RIMS से फारार हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीज, जिला प्रशासन ने शुरू की खोजबीन

राजधानी के रिम्स अस्पताल से कोरोना का एक पॉजिटिव मरीज बिना सूचना दिए ही फरार हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार इस मरीज का इलाज रिम्स के सर्जरी विभाग में डॉक्टर शीतल मलवा के नेतृत्व में किया जा रहा था.

  • विकास दुबे एनकाउंटर केस : सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज की अध्यक्षता में बनी समिति

उच्चतम न्यायालय ने विकास दुबे एनकाउंटर मामले में तीन सदस्यीय जांच समिति के गठन को मंजूरी देदी है. उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश बी एस चौहान इसकी अध्यक्षता करेंगे. न्यायालय ने समिति से दो माह के भीतर राज्य सरकार और उच्चतम न्यायालय को रिपोर्ट देने को कहा है.

  • लद्दाख के मद्देनजर भारतीय वायुसेना की तैनाती से विरोधियों को मिला कड़ा संदेश : राजनाथ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज वायुसेना मुख्यालय में वायु सेना कमांडरों के सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना महामारी के बीच वायु सेना का योगदान महत्तवपूर्ण और सराहनीय है. राजनाथ ने कहा कि लद्दाख की स्थिति के मद्देनजर अग्रिम ठिकानों पर भारतीय वायुसेना द्वारा की गई त्वरित तैनाती से विरोधियों को कड़ा संदेश गया.

  • पत्रकार हत्या मामला : राहुल बोले- यूपी में 'गुंडाराज', ममता ने भी साधा निशाना

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पत्रकार की हत्या के मामले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. पुनिया ने कहा कि अगर समय रहते कार्रवाई की जाती तो पत्रकार की जान बच जाती.

  • कोरोना ने किया छात्रों के मानसिक और शारीरिक विकास को प्रभावित, मनोदशा पर पड़ रहा प्रतिकूल असर

कोरोना के कारण लोग सिमट से गए हैं. पढ़ाई हो रही है, लेकिन स्कूल-कॉलेज खुल नहीं रहे. ऑनलाइन पढ़ाई तो हो रही है, लेकिन दूसरी एक्टिविटी बंद हैं. घरों में अघोषित कैद की वजह से छात्रों के मानसिक, शारीरिक और बौद्धिक विकास पर असर पड़ रहा है.

  • दुमका के रामगढ़ में आसमान से बरसी मौत, वज्रपात से 2 लोगों की गई जान

दुमका के रामगढ़ प्रखंड में वज्रपात की अलग-अलग घटना में दो लोगों की मौत हो गई.बारिश के साथ वज्रपात होने से रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र के बोंड़िया पंचायत के मंडलचक गांव में 6 वर्षीय बच्ची मिर्नला किस्कू मौत हो गई,जबकि मां और बेटी जख्मी हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details