1. सरायकेला: रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट पर रंगदारी मामले में 10 आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद
सरायकेला में रेलवे कंस्ट्रक्शन साइट पर रंगदारी मामले में 10 आरोपी गिरफ्तार. कोल्हान क्षेत्र में रेलवे में ठेकेदारी को लेकर घटना को दिया था अंजाम. छत्तीसगढ़ से बुलाए गए थे शूटर. आरोपी के पास से पुलिस को देसी पिस्टल, गोली, कार, मोबाइल और बाईक बरामद. गिरोह में रेलवे कॉन्ट्रेक्टर भी शमिल. कृष्ण राव गिरोह ने दिया था घटना अंजाम.
2. झारखंड के सरकारी स्कूलों का खुलना फिलहाल मुश्किल, क्यों लटका है पारा शिक्षकों के स्थायीकरण का मामला, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक उमाशंकर सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि झारखंड के सरकारी स्कूल फिलहाल नहीं खुलेंगे. पारा शिक्षकों के लंबित मानदेय और स्थायीकरण के मसले पर उन्होंने कहा कि मई माह का मानदेय बहुत जल्द रिलीज हो जाएगा और स्थायीकरण के मुद्दे पर बनी कमेटी में कई बिंदुओं पर सहमति बन चुकी है.
3. धोनी के मैनेजर ने दिया धोनी के संन्यास पर बड़ा बयान
धोनी के मैनेजर ने कहा, ''वो आईपीएल में खेलने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की है. अगर आपको याद हो तो वो सीएसके के ट्रेनिंग कैंप के लिए चेन्नई एक महीने पहले ही पहुंच गए थे, लेकिन इसके बाद सब कुछ बंद हो गया.''
4. 3,200 पहुंची झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या, राज्य में 2,170 लोग हुए स्वस्थ
झारखंड में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 136 नये मामले सामने आये हैं, जिसमें सबसे ज्यादा धनबाद से 36 मरीज मिले हैं. 17 कोरोना पॉजिटिव मामले कोडरमा जिले से मिले हैं. साहिबगंज से 10, रांची से 6, पूर्वी सिंहभूम से 34, पाकुड़ से 2, गढ़वा और गुमला से 1-1 केस सामने आए हैं. इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 3,192 हो गई है.
5. झारखंड में वज्रपात से 24 घंटे में 10 लोगों की गई जान, 11 लोग गंभीर रूप से घायल
झारखंड में पिछले 24 घंटे में आसमानी बिजली कहर बनकर टूट पड़ा. गिरिडीह में वज्रपात की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो युवक बुरी तरह से झुलस गए हैं. वहीं लोहरदगा में भी आसमानी बिजली से 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 5 बच्चे झुलस गए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 10 लोगों की जान चली गई और 11 लोग घायल हो गए हैं.