झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / headlines

Top 10 @7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड में कोरोना वायरस केस

4 और 5 जुलाई को झारखंड के कई जिलों में भयंकर वज्रपात की आशंका, अलर्ट जारी. गवर्नर और सीएम ने शहीद कुलदीप उरांव को दी श्रद्धांजलि. खूंटी में वज्रपात से दो सगी बहन समेत 3 की मौत, घर में छाया मातम. कोरियोग्राफर सरोज खान का जमशेदपुर से था लगाव, 8-10 बार आईं थी लौहनगरी. बालाजी की तर्ज पर श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में अब ऑनलाइन करेंगे दर्शन, हाई कोर्ट का फैसला. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के साथ चल रही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीएम हेमंत भी शामिल, संशोधित एक्ट पर जताई आपत्ति. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़े Top 10 @7PM...

top 10 news of jharkhand
झारखंड की बड़ी खबर

By

Published : Jul 3, 2020, 7:08 PM IST

1. 4 और 5 जुलाई को झारखंड के कई जिलों में भयंकर वज्रपात की आशंका, अलर्ट जारी

4 और 5 जुलाई को झारखंड के कई जिलों में भयंकर वज्रपात की आशंका जताई गई है. इसे लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट जारी किया है. आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता ने सभी जिले के उपायुक्त और आपदा प्रबंधन अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए हैं. हाल के दिनों में बिहार में वज्रपात के कारण जानमाल की भारी क्षति हुई थी. इसके मद्देनजर आपदा विभाग को विशेष तैयारी करने का निर्देश दिया गया है.

2. रांची: गवर्नर और सीएम ने शहीद कुलदीप उरांव को दी श्रद्धांजलि


श्रीनगर में आतंकियों के साथ में मुठभेड़ में शहीद हुए साहिबगंज के जवान कुलदीप उरांव को गवर्नर द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने श्रद्धांजलि अर्पित की.


3. खूंटीः वज्रपात से दो सगी बहन समेत 3 की मौत, घर में छाया मातम


खूंटी जिले के सुदूरवर्ती बिरबांकी के कोचांग इलाके में वज्रपात की चपेट में आने से दो सगी बहन समेत 3 लोगों की मौत हो गई है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


4. झारखंड में वज्रपात का कहर: 4 की मौत, कई झुलसे


झारखंड में वज्रपात से हर दिन मौत हो रही है. बता दें कि झारखंड के कई जिलों में ठनका गिरने से लोग काल के गाल में समा रहे हैं. पिछले दो दिनों में पांच लोगों की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गई है.

5. कोरियोग्राफर सरोज खान का जमशेदपुर से था लगाव, 8-10 बार आईं थी लौहनगरी


कोरियोग्राफर सरोज खान के निधन पर बॉलीवुड के साथ जमशेदपुर में उनके चाहने वालों में शोक की लहर है. बता दें कि सरोज खान डांस एकेडमी जमशेदपुर से कई लोग बॉलीवुड तक पहुंचे हैं.

6. बालाजी की तर्ज पर श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में अब ऑनलाइन करेंगे दर्शन, हाई कोर्ट का फैसला

सावन के पवित्र महीने में पूजा को लेकर मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में सुनवाई हुई. इस दौरान अदालत ने सभी पक्षों को देखते हुए श्रद्धालुओं को बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में ऑनलाइन दर्शन कराने का आदेश दिया.

7. शहीद कुलदीप उरांव का पार्थिव शरीर शनिवार को लाया जाएगा साहिबगंज, प्रशासन ने शुरू की तैयारी


साहिबगंज जिले का लाल जम्मू कश्मीर में मुठभेड़ में शहीद हो गया. बता दें कि शनिवार को शहीद सीआरपीएफ जवान कुलदीप उरांव का पार्थिव शरीर उनके घर लाया जाएगा.

8. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के साथ चल रही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीएम हेमंत भी शामिल, संशोधित एक्ट पर जताई आपत्ति


विद्युत अधिनियम (संशोधन) विधेयक 2020 के मसौदे पर केंद्रीय विद्युत मंत्री राजकुमार सिंह ने राज्यों के बिजली मंत्रियों से बातचीत की. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने भी शिरकत की. स्टेट सेक्रेटेरिएट प्रोजेक्ट भवन में से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल होते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि संशोधित अधिनियम के प्रवधानों से राज्य विद्युत नियामक आयोग कमजोर होगा.

9. 15 अगस्त तक लॉन्च हो सकती है देश की पहली कोरोना वैक्सीन, मानव परीक्षण 7 जुलाई से


15 अगस्त तक आ सकती है कोरोना की वैक्सीन. भारत में हो रहा है ट्रायल. आईसीएमआर और भारत बायोटेक कर रहे हैं ट्रायल. 15 अगस्त के पहले ट्रायल पूरे करने की तैयारी. अगर ट्रायल हर चरण में सफल हुआ तो 15 अगस्त तक कोरोना की वैक्सीन मार्केट में आ सकती है.

10. पीएम बोले- लद्दाख का पूरा हिस्सा मान-सम्मान का प्रतीक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेह पहुंचकर जवानों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो इसी धरती के वीर हैं, जिसने हजारों वर्षों से अनेकों आक्रांताओं के हमलों और अत्याचारों का मुंहतोड़ जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि हम वो लोग हैं जो बांसुरीधारी कृष्ण की पूजा करते हैं और सुदर्शन चक्रधारी कृष्ण को भी अपना आदर्श मानते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details