6. झारखंड में BJP की नई टीम का होना है गठन, शीर्ष नेतृत्व से बातचीत करने दिल्ली पहुंचे दीपक प्रकाश
झारखंड में बीजेपी की नई टीम के गठन को लेकर झारखंड बीजेपी अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश सोमवार को दिल्ली पहुंचे हैं. दिल्ली में दीपक प्रकाश बीजपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर जाकर शाम में मुलाकात करेंगे और देर शाम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी उनके आवास पर मुलाकात करेंगे.
7. बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की घोषणा होगी जल्द, दूसरे दलों से आये नेताओं को मिल सकती है संगठन में जगह
झारखंड में प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी की नई प्रदेश कार्यसमिति का गठन अगले महीने होगा. इसे लेकर पार्टी के जिला इकाइयों में फेरबदल की कवायद शुरू हो गई है. वहीं संभावना जताई जा रही है कि प्रदेश बीजेपी की कार्यसमिति में कुछ पुराने चेहरे को नई जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.
8. झारखंड में कोरोना ने ली 14वीं जान, राज्य में संक्रमितों की संख्या पहुंची 2386
राज्य में कोरोना वायरस से सोमवार को एक और मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 14 हो गई है. वहीं, राज्य में कोरोना संक्रमण के 44 नए मामले की पुष्टि हुई. इसके बाद अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2386 हो गई है. रविवार को धनबाद से 20, बोकारो से 01, पूर्वी सिंहभूम से 04, गढ़वा से 04, गिरिडीह से 04, हजारीबाग से 02, कोडरमा से 02, लोहरदगा से 02, पश्चिमी सिंहभूम से 1, रांची से 01, सरायकेला से 02 और सिमडेगा से 01 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है.
9. अनंतनाग : मुठभेड़ में हिजबुल कमांडर सहित तीन आतंकवादी ढेर
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. मारे गए आतंकवादियों में अनंतनाग का रहने वाला हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर तारिक अहमद खान और लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी शामिल हैं.
10. पाकिस्तान सेना से प्रशिक्षित 5 से 6 आतंकी के बिहार में घुसने की सूचना, जारी हुआ अलर्ट
स्पेशल ब्रांच ने अलर्ट जारी किया है. मुजफ्फरपुर सहित पूरे उत्तर बिहार के जिलों को अलर्ट जारी किया है. सूत्रों के अनुसार सभी आतंकी पाकिस्तान सेना से प्रशिक्षित हैं. आतंकवादी नेपाल के रास्ते बिहार में दाखिल हुए हैं.