झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / headlines

Top 10 @ 7PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड की बड़ी खबर

बिहार विधानसभा चुनाव में 12 सीटों पर चुनाव लड़ेगा जेएमएम. रांची में पूर्व एसपीओ देवानंद मुंडा की हत्या. अगले माह मिलेगी राफेल विमान की पहली खेप. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का धरना, कहा- मोदी सरकार में न देश सुरक्षित न ही आम लोग. जमशेदपुर में लॉकडाउन के चलते परिवहन व्यवसाय की टूटी कमर, बस मालिकों के सामने भारी आर्थिक संकट. झारखंड में BJP की नई टीम का होना है गठन, शीर्ष नेतृत्व से बातचीत करने दिल्ली पहुंचे दीपक प्रकाश. बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की घोषणा होगी जल्द, दूसरे दलों से आये नेताओं को मिल सकती है संगठन में जगह. ऐसे ही तमाम खबरों के लिए पढ़े Top 10 @ 7PM...

top 10 news of jharkhand
झारखंड की बड़ी खबर

By

Published : Jun 29, 2020, 6:59 PM IST

1. बिहार विधानसभा चुनाव में 12 सीटों पर चुनाव लड़ेगा जेएमएम

झारखंड मुक्ति मोर्चा बिहार विधानसभा चुनाव में 12 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. रुपौली, बनमनखी, कटोरिया, बांका, चकाय, झाझा सहित 12 सीटों पर जेएमएम ने दावा किया है. महागठबंधन के साथ मिलकर बिहार में जेएमएम चुनाव लड़ेगा. जेएमएम के महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने जानकारी दी.

2. रांची में पूर्व एसपीओ देवानंद मुंडा की हत्या

रांची-तमाड़ थाना क्षेत्र के एदेलपीड़ी गांव में पुलिस मुखबीर बताकर देवानंद मुंडा नामक व्यक्ति की बाईक सवार अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूर्व में एसपीओ का काम कर चुका था देवान. इस बात की पड़ताल की जा रही है कि उसकी हत्या नक्सलियों ने की है या किसी आपराधिक षड्यंत्र के तहत हुई है.

3. अगले माह मिलेगी राफेल विमान की पहली खेप, जानें खासियत

भारत को जुलाई के अंत तक छह फुली लोडेड राफेल लड़ाकू विमान आने की संभावना है. राफेल विमान आने से भारतीय वायुसेना की ताकत और बढ़ जाएगी. भारत और चीन के बीच जारी तनाव के चलते फ्रांस समय से पहले ही इन विमानों की डिलीवरी कर रहा है.

4. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस का धरना, कहा- मोदी सरकार में न देश सुरक्षित न ही आम लोग

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ सोमवार को राजभवन के समक्ष झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने विरोध स्वरूप धरना दिया. इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय मौजूद रहें.


5. जमशेदपुरः लॉकडाउन के चलते परिवहन व्यवसाय की टूटी कमर, बस मालिकों के सामने भारी आर्थिक संकट

जमशेदपुर में लॉकडाउन के कारण परिवहन व्यवसाय पूरी तरह से ठप पड़ा है. करीब 5 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मुहैया कराने वाले इस व्यवसाय को लेकर वर्तमान में सरकार को कुछ राहत देने की जरूरत है. 2 महीने से बसों के पहिए थमने से निजी बस मालिकों के सामने भारी आर्थिक संकट बना हुआ है.


6. झारखंड में BJP की नई टीम का होना है गठन, शीर्ष नेतृत्व से बातचीत करने दिल्ली पहुंचे दीपक प्रकाश

झारखंड में बीजेपी की नई टीम के गठन को लेकर झारखंड बीजेपी अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश सोमवार को दिल्ली पहुंचे हैं. दिल्ली में दीपक प्रकाश बीजपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके आवास पर जाकर शाम में मुलाकात करेंगे और देर शाम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी उनके आवास पर मुलाकात करेंगे.

7. बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की घोषणा होगी जल्द, दूसरे दलों से आये नेताओं को मिल सकती है संगठन में जगह

झारखंड में प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी की नई प्रदेश कार्यसमिति का गठन अगले महीने होगा. इसे लेकर पार्टी के जिला इकाइयों में फेरबदल की कवायद शुरू हो गई है. वहीं संभावना जताई जा रही है कि प्रदेश बीजेपी की कार्यसमिति में कुछ पुराने चेहरे को नई जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

8. झारखंड में कोरोना ने ली 14वीं जान, राज्य में संक्रमितों की संख्या पहुंची 2386

राज्य में कोरोना वायरस से सोमवार को एक और मौत हो गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 14 हो गई है. वहीं, राज्य में कोरोना संक्रमण के 44 नए मामले की पुष्टि हुई. इसके बाद अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2386 हो गई है. रविवार को धनबाद से 20, बोकारो से 01, पूर्वी सिंहभूम से 04, गढ़वा से 04, गिरिडीह से 04, हजारीबाग से 02, कोडरमा से 02, लोहरदगा से 02, पश्चिमी सिंहभूम से 1, रांची से 01, सरायकेला से 02 और सिमडेगा से 01 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है.

9. अनंतनाग : मुठभेड़ में हिजबुल कमांडर सहित तीन आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. मारे गए आतंकवादियों में अनंतनाग का रहने वाला हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर तारिक अहमद खान और लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी शामिल हैं.

10. पाकिस्तान सेना से प्रशिक्षित 5 से 6 आतंकी के बिहार में घुसने की सूचना, जारी हुआ अलर्ट

स्पेशल ब्रांच ने अलर्ट जारी किया है. मुजफ्फरपुर सहित पूरे उत्तर बिहार के जिलों को अलर्ट जारी किया है. सूत्रों के अनुसार सभी आतंकी पाकिस्तान सेना से प्रशिक्षित हैं. आतंकवादी नेपाल के रास्ते बिहार में दाखिल हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details