जमशेदपुर: जिले में कोरोना का कहर बदस्तूर जारी है. बुधवार को जमशेदपुर में तीन मरीजों की मौत कोरोना के कहर से हो गई. इधर, जमशेदपुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 108 तक जा पहुंची है. जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित टाटा मुख्य अस्पताल में कोरोना से बुधवार को तीन मौत हुई. पहली मौत सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह के 77 वर्ष के एक व्यक्ति की हुई है. इन्हें सांस लेने में दिक्कत की समस्या को लेकर 19 अगस्त को टीएमच में एडमिट किया गया था.
जमशेदपुर में कोरोना से मौत ये भी पढ़ें: हेमंत कैबिनेट हुआ क्वॉरेंटाइन, सीएम ने रद्द किए सभी कार्यक्रम
वहीं, दूसरी मौत टेल्को थाना क्षेत्र के 73 वर्षीय व्यक्ति की मौत कोरोना से हो गई. इन्हें भी सांस लेने में तकलीफ, तेज बुखार के बाद 3 अगस्त को टीएमच में एडमिट किया गया था. इनकी मौत बुधवार की दोपहर में हो गई. बुधवार को बिस्टुपुर स्थित टाटा मुख्य अस्पताल में तीन लोगों की मौत हो गई है. इधर, जमशेदपुर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 108 तक जा पहुंची है. वहीं, पूर्वी सिंहभूम में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4200 हो चुकी है. वहीं, कोरोना के कुल एक्टिव केस 2153 हैं.
राज्य में कोरोना मरीज
बता दें किझारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होता जा रहा हैं. मंगलवार को 1,266 नए कोरोना मरीज संक्रमित मिले हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 25,333 पहुंच गया है. इनमें कुल 15,709 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 265 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक राज्य में कुल 5,02973 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 62.01% है. वहीं, राज्य में मृत्यू दर 1.04% हो गई है.