झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / headlines

रांची में हुनर हाट का आयोजन, मुख्तार अब्बास नकवी ने किया उद्घाटन - हरमू ग्राउंड में हुनर हाट का आयोजन

रांची में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने हुनर हाट का आयोजन करवाया है. इस हाट का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और अर्जुन मुंडा ने किया है. 29 फरवरी से शुरू हुआ यह हुनर हाट 8 मार्च तक चलेगा.

Mukhtar Abbas Ansari inaugurated Hunar Haat in Ranchi
रांची में हुनर हाट का आयोजन

By

Published : Mar 1, 2020, 3:14 PM IST

रांची: राजधानी रांची के हरमू ग्राउंड में 21वां हुनर हाट का आयोजन किया गया है, जिसका आयोजन केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने किया है. कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, अर्जुन मुंडा और रांची के विधायक सीपी सिंह के अलावा सांसद संजय सेठ भी शामिल हुए.

देखें पूरी खबर

29 फरवरी से शुरू हुआ यह हुनर हाट 8 मार्च तक चलेगा. रविवार को इस हाट का विधिवत उद्घाटन विभागीय मंत्री ने किया. इसके जरिए अल्पसंख्यक समुदाय के छोटे व्यवसायियों को एक प्लेटफार्म दिया जाता है.

झारखंड के लिए यह पहला मौका है जब इस तरह का कार्यक्रम यहां आयोजित हो रहा है. राजधानी रांची के हरमू ग्राउंड में 29 फरवरी से 8 मार्च तक हुनर हाट का आयोजन किया गया है. इससे पहले देश के विभिन्न राज्यों में 20 हुनर हाट का आयोजन पहले ही हो चुका है. यह 21वां हुनर हाट का आयोजन है.

इसे भी पढ़ें:-10 दिवसीय आदि महोत्सव का आयोजन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया उद्घाटन

रांची में आयोजित इस हुनर हाट में 150 स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें देश के हर कोने से ढाई सौ से ज्यादा दस्तकार, शिल्पकार भाग ले रहे हैं. इस हाट में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हैं. इस हाट में कारीगरों ने अपने हाथ से बनाए हुए हस्तशिल्प और हथकरघा के स्वदेशी दुर्लभ उत्पाद लाए हैं. वहीं बावर्ची खाना में विभिन्न राज्यों के लजीज पारंपरिक पकवान भी परोसे जा रहे हैं. इसके अलावा रोजाना होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम इस हुनर हाट में आने वाले लोगों के आकर्षण का केंद्र है.

उद्घाटन के मौके पर मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से देश के अल्पसंख्यक वर्ग के छोटे व्यवसायियों को काफी फायदा पहुंचता है, इनके जरिए विभिन्न राज्यों के संस्कृति भी एक दूसरे के साथ आदान-प्रदान होता है, तो वहीं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी इस तरीके का आयोजन को बेहतर आयोजन बताया है, साथ ही झारखंड के लिए फायदेमंद भी बताया.

गौरतलब है कि ऐसे हुनर हाट के जरिए पिछले 3 सालों में तीन लाख से ज्यादा दस्त कारों, शिल्पकारों , खानसामा और उनसे जुड़े लोगों रोजगार के अवसर मुहैया कराने का दावा अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने किया है. यहां पहुंचे शिल्पकारों ने भी ऐसे आयोजनों को बेहतर बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details