झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / headlines

मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा हुए लाखों रुपये, कोरोना से निपटने में पत्थर व्यवसाई ने लिया भाग - मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा हुए लाखों रुपये

कोरोना जैसी आपदा से निपटने के लिए जिले भर के व्यवसाई और सामाजिक संगठन के लोग आगे आए और लाखों रुपए का चेक उपायुक्त को दिया. पत्थर व्यवसाई ने 9 लाख 51 हजार का चेक जमा किया. समाजिक संगठन के लोगों ने भी चेक उपायुक्त को दिया.

मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा हुए लाखों रुपये, कोरोना से निपटने में पत्थर व्यवसाई ने लिया भाग
डीसी को चेक सौॆपते

By

Published : Mar 28, 2020, 12:59 AM IST

Updated : Mar 28, 2020, 1:17 AM IST

साहिबगंज: कोरोना जैसी आपदा से निपटने के लिए जिला भर के व्यवसाई और सामाजिक संगठन के लोग आगे आए और लाखों रुपए का चेक उपायुक्त को दिया. वहीं पत्थर व्यवसाईयों ने उपायुक्त को भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन के साथ हैं किसी भी तरह की मदद की जरूरत हो तो पत्थर व्यवसाई और सामाजिक संगठन के लोग साथ खड़े हैं.

और पढें- लॉकडाउन के दौरान सीएम से लोग कर रहे अजीब डिमांड, महिला ने कहा-कैसे कराएं डीटीएच का रिचार्ज

पत्थर व्यवसाई से जुड़े लोगों ने 9 लाख 51 हजार का चेक दिया. वहीं दूसरी तरफ सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों ने भी अलग-अलग फंड से लाखों रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष में उपायुक्त को चेक दिया. जिले के उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया कि कोरोना जैसी आपदा से निपटने के लिए जिला भर के अच्छे लोग आगे आए हैं और हर संभव जिला स्तर पर मदद करने का भरोसा दिया है. उन सभी लोगों को जिला प्रशासन आभार प्रकट करती है.

निश्चित रूप से कोरोना जैसी आपदा से निपटने के लिए अच्छे लोग आगे आ रहे हैं. हालांकि झारखंड में कोरोना का एक भी मरीज अभी तक नहीं पाया गया है. लेकिन आगामी खतरे से निपटने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में कई लोग लाखों रुपए का चेक जमा कर रहे हैं.

Last Updated : Mar 28, 2020, 1:17 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details