रांची: झारखंड में दूसरे चरण का मतदान 6 मई को है. सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार प्रसार में जुटी हुई है. बीजेपी के स्टार प्रचारक यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज झारखंड आ रहे हैं. वहीं, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
आज झारखंड में होगा स्टार प्रचारकों का वार, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ और तेजस्वी करेंगे चुनावी सभा - रांची
बीजेपी के स्टार प्रचारक यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज झारखंड आ रहे हैं. वहीं, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
बता दें कि देश में पांचवे चरण का मतदान 6 मई को है. झारखंड में 4 सीटों पर वोटिंग होगी. रांची, खूंटी, हजारीबाग और कोडरमा. इन चारों सीटों पर बीजेपी के प्रमुख नेता मैदान में हैं. शुक्रवार को योगी का कार्यक्रम हजारीबाग में है. वे हजारीबाग के मटवारी मैदान में 4.25 में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सबसे पहले 12.15 में कोडरमा के झुमरी तिलैया, 2.15 में कचहरी मैदान, खूंटी और 4 बजे टीवीएस स्कूल मैदान जगन्नाथपुर रांची में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. फोनी तूफान को देखते हुए पीएम मोदी के 5 तारीख का कार्यक्रम अब 6 को कर दिया गया है. योगी आदित्यनाथ का भी जमशेदपुर का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है.