झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / elections

हजारीबाग में महागठबंधन के उम्मीदवार का इंतजार, लेट होने से कार्यकर्ताओं में उत्साह की कमी

हजारीबाग से महागठबंधन को लेकर कौन उम्मीदवार होगा इसे लेकर संशय बरकरार है. आम लोगों के साथ-साथ प्रदेश कांग्रेस भी इंतजार कर रही है कि यहां आलाकमान उम्मीदवार की घोषणा जल्द करें. उम्मीदवार की घोषणा नहीं होने पर बीजेपी के प्रत्याशी जयंत सिन्हा ने महागठबंधन पर निशाना साधा है.

देखिए स्पेशल स्टोरी

By

Published : Apr 5, 2019, 1:32 AM IST

देखिए स्पेशल स्टोरी

हजारीबाग: जिले में महागठबंधन को लेकर कौन उम्मीदवार होगा इसे लेकर संशय बरकरार है. आम लोगों के साथ-साथ प्रदेश कांग्रेस भी इंतजार कर रही है कि यहां आलाकमान उम्मीदवार की घोषणा जल्द करें, ताकि चुनावी समर में गोता लगाया जा सके. उम्मीदवार की घोषणा नहीं होने पर बीजेपी के प्रत्याशी जयंत सिन्हा ने महागठबंधन पर निशाना साधा है.


कांग्रेस चुनाव को लेकर टेबल वर्क में जुट गई है, लेकिन उम्मीदवार की घोषणा नहीं होने पर कार्यकर्ताओं में उत्साह की कमी भी देखने को मिल रही है. अभी भी यह उम्मीद लगाया जा रहा है कि जल्द से जल्द उम्मीदवार की घोषणा हजारीबाग के लिए हो जाए.वहीं, दूसरी ओर आरजेडी महागठबंधन में भागीदार है. वह भी हजारीबाग में कौन उम्मीदवार होगा इसे लेकर चर्चा कर रही है. पार्टी के उपाध्यक्ष अर्जुन यादव ने कहा कि जैसी उम्मीदवार की घोषणा हो जाएगी. वो पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में दिखेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि इस बार हजारीबाग में महागठबंधन की जीत हो इसे लेकर वो लोग साथ काम करेंगे.


महागठबंधन में सीपीआई को जगह नहीं मिलने के बाद वह चुनाव में अकेले है. सीपीआर्ई ने दावा किया है कि सीपीआई को महागठबंधन में जगह नहीं मिलने का परिणाम भुगतना होगा. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जयंत सिन्हा ने दावा किया है कि अब तक महागठबंधन से कोई प्रत्याशी सामने नहीं आया है. यह उनकी विफलता को दिखा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी हजारीबाग में रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details