झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / elections

लोकसभा चुनाव: आज 7 राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग जारी - रांची

रविवार को देश के सात राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा, जिसमें उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, बिहार, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश की 8, दिल्ली की 7 और झारखंड की चार सीटें शामिल हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : May 12, 2019, 3:28 AM IST

Updated : May 12, 2019, 7:45 AM IST

रांची: रविवार को देश के सात राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा, जिसमें उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, बिहार, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश की 8, दिल्ली की 7 और झारखंड की चार सीटें शामिल हैं.

इस चरण में 10.17 करोड़ मतदाता 979 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. चुनाव आयोग ने चुनाव के सुचारू संचालन के लिए 1.13 लाख से अधिक मतदान केंद्र बनाए हैं. झारखंड में राज्य के मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी, पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद और पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी गीता समेत 67 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चरण में झारखंड की धनबाद, गिरिडीह, जमशेदपुर और सिंहभूम सीटों पर चुनाव होना है. 2014 में इन सभी सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की थी. कुल मिलाकर 31,79,720 महिलाओं और थर्ड जेंडर के 116 मतदाताओं समेत 66,85,401 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे

छठे चरण में 34 रेड अलर्ट सीट
छठे चरण की 59 सीटों में से 34 रेड अलर्ट सीट हैं, जिसका मतलब है कि इन सीटों पर प्रत्येक में 3 या उससे ज्यादा उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. चुनाव लड़ रहे 20 फीसदी उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, इनमें से सबसे ज्यादा बीजेपी के 26 हैं. आपराधिक पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों के मामले में कांग्रेस दूसरे (20) और बीएसपी (19) तीसरे नंबर पर है. इस चरण में कुल 54 उम्मीदवार करोड़पति हैं, जिनमें से 46 उम्मीदवार तो अकेले बीजेपी के हैं. छठे चरण में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3.41 करोड़ है.

Last Updated : May 12, 2019, 7:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details