झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / elections

चतरा में बूथ पर थाना प्रभारी ने मतदाता पर बरसाई लाठी, लोगों को कहा- वर्तमान सरकार को दें वोट - चतरा

चतरा के मेदवाडीह गांव के बूथ संख्या-282 पर मतदान शांतिपूर्वक चल रहा था. करीब एक घंटा गुजर जाने के बाद लगभग 18 पोल हुआ था. स्थानीय लोगों के अनुसार इसी बीच कुंदा थाना प्रभारी रामवृक्ष राम अचानक बूथ स्थल पर पहुंचकर मतदाताओं को साथ नोकझोंक करने लगे.

थाना प्रभारी ने की युवक की पिटाई

By

Published : Apr 29, 2019, 4:16 PM IST

चतरा: कुंदा के मेदवाडीह गांव के बूथ संख्या-282 पर मतदान शांतिपूर्वक चल रहा था. करीब एक घंटा गुजर जाने के बाद लगभग 18 पोल हुआ था. स्थानीय लोगों के अनुसार इसी बीच कुंदा थाना प्रभारी रामवृक्ष राम अचानक बूथ स्थल पर पहुंचकर मतदाताओं को साथ नोकझोंक करने लगे और पोलिंग एजेंट के बेंच पर अपने लाठी से जोरदार प्रहार किया.


इस बीच कुछ मतदाताओं ने अपनी बात रखते हुए कहा कि सर मतदान बहुत शांतिपूर्वक चल रहा है. इस जगह पर किसी तरह की दिक्कत नहीं है. स्थानीय लोगों ने थाना प्रभारी से आग्रह किया कि उन्हें मतदान करने दिया जाए. इस बीच लाइन में खड़े मतदाता कमलेश कुमार यादव पर अचानक थाना प्रभारी रामवृक्ष राम ने अपने हाथों में रखे डंडे से दो बार प्रहार किया, जिसे कमलेश कुमार अचेत होकर गिर पड़ा.


इस हमले में मतदाता कमलेश कुमार यादव बुरी तरह से घायल हो गया. जिसे देखकर सारे मतदाता इस कार्रवाई को विरोध करने लगे. इस पर थाना प्रभारी ने लोगों को धमकी देते हुए कहा कि आचार संहिता लगा है. आप लोग को जेल में डाल देंगे. स्थानीय लोगों के अनुसार थाना प्रभारी ने लोगों को वर्तमान सरकार को वोट देने को कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details