बोकारो/चंदनकियारी: जिले मतदान से एक दिन पहले पुलिस ने 153000 रुपए बरामद किया है. शनिवार की शाम बीडीओ रविन्द्र गुप्ता और सीओ अनिल सिंह के नेतृत्व में चंदनकियारी टाउन हॉल के पास पुलिस ने रुपए और झंडा जब्त किया है.
बोकारो में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन, मतदान से पहले रुपए और पार्टी का झंडा बरामद - झारखंड न्यूज
चंदनकियारी में मतदान से एक दिन पहले पुलिस ने 153000 रुपए बरामद किया है. शनिवार की शाम बीडीओ रविन्द्र गुप्ता और सीओ अनिल सिंह के नेतृत्व में चंदनकियारी टाउन हॉल के पास पुलिस ने रुपए और झंडा जब्त किया है.
जानकारी देते बीडीओ
इस झंडा में सिंह मेंशन और सिद्धार्थ गौतम का नाम अंकित है. पुलिस ने घटनास्थल से एक स्विफ्ट कार और एक स्कॉर्पियो वाहन को भी जांच के लिए जब्त किया है. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. सभी भागने में सफल रहे. इस मामले में बीडीओ रविन्द्र गुप्ता ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली कि टाउन हॉल के समीप किसी राजनीतिक दल के लोगों द्वारा रुपया बांटा जा रहा है. जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई. वाहनों की पड़ताल की जा रही है.