झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / elections

झारखंड के किसान और मजदूर BJP को काराएंगे पलायन, भाजपा को एंटी इनकंबेंसी का भय: विजय हांसदा - राजमहल लोकसभा सीट

पाकुड़ में प्रचार के दौरान जेएमएम प्रत्याशी विजय हांसदा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस तरह बीजेपी किसान और बेरोजगार को पलायन पर मजबूर की है, ठीक उसी तरह जनता भी बीजेपी को झारखंड से पलायन करने पर मजबूर करेगी.

विजय हांसदा का बयान

By

Published : May 2, 2019, 12:59 PM IST

पाकुड़: लोकसभा चुनाव में सभी पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं. पाकुड़ में प्रचार के दौरान जेएमएम प्रत्याशी विजय हांसदा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस तरह बीजेपी किसान और बेरोजगार को पलायन पर मजबूर की है, ठीक उसी तरह जनता भी बीजेपी को झारखंड से पलायन करने पर मजबूर करेगी.

विजय हांसदा का बयान


चुनावी जनसंपर्क अभियान के दौरान हांसदा ने कहा कि चुनाव लड़ना सभी का मौलिक अधिकार है, लेकिन जिस तरह राजमहल संसदीय सीट पर कुछ लोग बतौर प्रत्याशी खड़े हुए हैं. उनका मकसद वोट काटना है न कि जीत हासिल करना. उन्होंने कहा कि वैसे भी इन वोटकटवा एवं सूटकेस पार्टी के लोगों की मानसिकता को क्षेत्र की जनता भली-भांति समझ रही है. हांसदा ने कहा कि जो मजदूर रोजगार के अभाव में रोजी-रोटी के लिए दूसरे राज्यों में पलायन कर चुके हैं. वह चुनाव के पहले मतदान करने आएंगे क्योंकि उन्हें भी अपनी उपेक्षा का मलाल है.


विजय हांसदा ने कहा कि आज सत्ता में बैठे लोग महागठबंधन में शामिल विपक्षी दलों पर विकास विरोधी होने का आरोप लगा रहे हैं, जबकि 5 साल से भाजपा की सरकार ही राज्य एवं देश में चल रही है. उन्होंने कहा कि एंटी इनकंबेंसी का भय महागठबंधन को नहीं बल्कि भाजपा वालों को है. क्योंकि उन्होंने अपने शासनकाल के दौरान आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यक को नए-नए कानून बनाकर एवं कानूनों में संशोधन कर जमीन से बेदखल करने आपस में लड़ाने और परेशान करने का काम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details