झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / elections

फुरकान अंसारी की बेटी शबाना का चैप्टर क्लोज, TMC ने गुड्डू को बनाया उम्मीदवार - टीएमसी उम्मीदवार

फुरकान अंसारी की बेटी शबाना अंसारी का चैप्टर आखिर क्लोज हो गया है. अब इस सीट पर संतोष उर्फ गुड्डू मंडल चुनाव लड़ेंगे. पहले चर्चा थी कि पिता के अपमान का बदला लेने के लिए शबाना टीएमसी की टिकट पर चुनाव लड़ेंगी.

टीएमसी प्रत्याशी संतोष का बयान

By

Published : Apr 25, 2019, 9:14 PM IST

गोड्डा: पूर्व सांसद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता फुरकान अंसारी की बेटी शबाना अंसारी का चैप्टर आखिर क्लोज हो गया है. अब इस सीट पर संतोष उर्फ गुड्डू मंडल चुनाव लड़ेंगे. पहले चर्चा थी कि पिता के अपमान का बदला लेने के लिए शबाना टीएमसी की टिकट पर चुनाव लड़ेंगी.

टीएमसी प्रत्याशी संतोष का बयान


बता दें कि कुछ दिन पहले गोड्डा की सीट पर काफी मशक्कत के बावजूद फुरकान अंसारी को टिकट नहीं मिलने पर उनकी बेटी ने कहा था कि अपने पिता के अपमान का बदला लेंगे. तृणमूल कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे, लेकिन गोड्डा के गुड्डू मंडल को पार्टी ने अंतिम रूप से उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने कहा कि शबाना दीदी उनका चुनाव प्रचार करेंगी.


वहीं, गुड्डू ने कहा कि वे अब भी शबाना दीदी के लिए उम्मीदवारी छोड़ सकते हैं. अगर वे चुनाव लड़ना चाहे. अब देखना दिलचस्प होगा कि फुरकान की बेटी शबाना चुनाव प्रचार किसके पक्ष में करती है. बता दें कि फुरकान अंसारी गोड्डा लोकसभा से लगातार चार बार चुनाव लड़ चुके है और एक बार चुनावी जीत भी दर्ज की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details