पलामू: बुधवार को बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव झारखंड में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उनके साथ बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी थे. ये चुनावी सभा घूरन राम के पक्ष में मतदान कराने को लेकर थी.
तेजस्वी ने आरजेडी उम्मीदवार घूरन राम के पक्ष में की चुनावी सभा, जीतन राम मांझी भी थे साथ - ईटीवी भारत झारखंड
बिहार नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व सीएम तेजस्वी यादव ने संबोधन में कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को षड्यंत्र के तहत विरोधियों द्वारा फंसाया गया है. हम जनता की अदालत में आए हैं. यहां तारीख पर तारीख नहीं मिलती सीधे फैसला होता.
बिहार नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व सीएम तेजस्वी यादव ने संबोधन में कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को षड्यंत्र के तहत विरोधियों द्वारा फंसाया गया है. हम जनता की अदालत में आए हैं. यहां तारीख पर तारीख नहीं मिलती सीधे फैसला होता. मुझे उम्मीद है इस चुनाव में आप महागठबंधन नेता घुरन राम के लालटेन छाप पर बटन दबाकर देश एवं आरक्षण को बचाने के साथ-साथ लालू प्रसाद यादव को न्याय दिलाने में बहुमूल्य भूमिका अदा करेंगे.
तेजस्वी ने भाजपा भगाओ देश बचाओ नारा बुलंद करने के साथ पलामू लोकसभा मे महागठबंधन प्रत्याशी घूरन राम को माला पहनाया. पूर्व सीएम सह हम पार्टी अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने लोगों से एससी-एसटी एक्ट संविधान की रक्षा के लिए राजद नेता घूरन राम को जिताने की अपील की.