झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / elections

जामताड़ा में शिबू सोरेन ने की वोट की अपील, कहा- यहां की जनता का सम्मान वो कभी नहीं भूल पाएंगे

जामताड़ा से अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले जेएमएम अध्यक्ष शिबू सोरेन ने बुधवार को अपने पुराने क्षेत्र का दौरा किया. सबसे मिलने के बाद शिबू सोरेन दुमका रोड स्थित पार्टी कार्यालय में महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिले. शिबू ने कार्यकर्ताओं और महागठबंधन के नेताओं से भारी बहुमत से जीत दिलाने की अपील की.

शिबू सोरेन का बयान

By

Published : May 2, 2019, 8:32 AM IST

जामताड़ा: दुमका लोकसभा सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी शिबू सोरेन ने नामांकन के बाद पहली बार जामताड़ा विधानसभा का दौरा किया. इस दौरान जेएमएम सुप्रीमो ने जनसभा को संबोधित किया और भारी मतों से जीताने की अपील की.

शिबू सोरेन का बयान


जामताड़ा से अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले जेएमएम अध्यक्ष शिबू सोरेन ने बुधवार को अपने पुराने क्षेत्र का दौरा किया. सबसे मिलने के बाद शिबू सोरेन दुमका रोड स्थित पार्टी कार्यालय में महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिले. शिबू ने कार्यकर्ताओं और महागठबंधन के नेताओं से भारी बहुमत से जीत दिलाने की अपील की. शिबू सोरेन ने कहा कि वे महागठबंधन के प्रत्याशी हैं और यहां की जनता उन्हें भारी बहुमत से जीत दिलाते आ रही है. इस बार भी यहां की जनता भारी बहुमत से जीत दिलाएगी. जेएमएम सुप्रीमो ने कहा कि वो यहां की जनता का सम्मान कभी नहीं भूल पाएंगे.


वहीं, पार्टी के प्रवक्ता विनोद पांडे ने दुमका लोकसभा सीट से इस बार ऐतिहासिक जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि दुमका लोकसभा सीट से इस बार गुरुजी भारी बहुमत से जीतकर दिल्ली जाएंगे. प्रवक्ता विनोद पांडे ने वर्तमान झारखंड सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यहां मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि 2018 में सबके घरों में बिजली आएगी और 24 घंटा बिजली नहीं देने पर वह वोट नहीं मांगेंगे. यहां बिजली नहीं है फिर भी वोट मांग रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details