देवघर: 15 मई को देवघर में होने वाली पीएम मोदी की प्रस्तावित सभा को लेकर पुलिस काफी सतर्क नजर आ रही है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो इसके लिए महकमे के आलाधिकारी अपने मातहतों के साथ लगातार बैठक कर अपनी रणनीति तैयार करने में जुटे हैं.
PM की सुरक्षा को लेकर पुलिस की टॉप सीक्रेट बैठक, 15 मई को देवघर में है मोदी की रैली - संकल्प रैली
15 मई को देवघर में होने वाली पीएम मोदी की प्रस्तावित सभा को लेकर पुलिस काफी सतर्क नजर आ रही है. आईजी संताल परगना के मुताबिक 15 मई को पीएम की सुरक्षा में 3 एसपी, 4 प्रशिक्षु आईपीएस के अलावा 40 डीएसपी तैनात रहेंगे. इसके अलावा एसपीजी के साथ ही अन्य बल भी सभास्थल पर तैनात रहेंगे.
![PM की सुरक्षा को लेकर पुलिस की टॉप सीक्रेट बैठक, 15 मई को देवघर में है मोदी की रैली](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3271043-thumbnail-3x2-gghgdfg.jpg)
जानकारी देते आईजी रंजीत प्रसाद
जानकारी देते आईजी रंजीत प्रसाद
इसी बाबत संताल परगना के आईजी रंजीत प्रसाद ने सोमवार को देवघर में एक टॉप सीक्रेट बैठक की. बैठक में हुई चर्चा के बारे में पूछने पर उन्होंने जवाब देने से साफ इंकार कर दिया, लेकिन पीएम की सुरक्षा में लगाए गए अधिकारियों की जानकारी जरूर दी. आईजी संताल परगना के मुताबिक 15 मई को पीएम की सुरक्षा में 3 एसपी, 4 प्रशिक्षु आईपीएस के अलावा 40 डीएसपी तैनात रहेंगे. इसके अलावा एसपीजी के साथ ही अन्य बल भी सभास्थल पर तैनात रहेंगे.