गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह लोकसभा में 12 मई को मतदान है. मतदान में अब महज 3 दिन बचे हैं. जिसके बाद सभी राजनीतिक दलों ने अंतिम दौर में पूरी ताकत झोंक दी है. एक भी मतदाता से जनसंपर्क छूट ना जाए इसके लिए उम्मीदवार दिन-रात एक किए हुए हैं.
गिरिडीह में चंद्र प्रकाश चौधरी का रोड शो, कहा- टक्कर में नहीं है कोई - गिरिडीह लोकसभा सीट
झारखंड के गिरिडीह लोकसभा में 12 मई को मतदान है. मतदान में अब महज 3 दिन बचे हैं. जिसके बाद सभी राजनीतिक दलों ने अंतिम दौर में पूरी ताकत झोंक दी है. गिरिडीह लोकसभा के प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी ने पूरे दिन जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से अपने लिए वोट करने की अपील की तो वहीं फुसरो से सिंह नगर तक रोड शो किया. इस रोड शो में भारी संख्या में लोग पहुंचे. एक अनुमान के मुताबिक 10,000 से ज्यादा लोग रोड शो में पहुंचे.
![गिरिडीह में चंद्र प्रकाश चौधरी का रोड शो, कहा- टक्कर में नहीं है कोई](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3228460-thumbnail-3x2-fdgdg.jpg)
गिरिडीह लोकसभा के प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी ने पूरे दिन जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से अपने लिए वोट करने की अपील की तो वहीं फुसरो से सिंह नगर तक रोड शो किया. इस रोड शो में भारी संख्या में लोग पहुंचे. एक अनुमान के मुताबिक 10,000 से ज्यादा लोग रोड शो में पहुंचे.
रोड शो में भाग लेने वालों में महिलाओं की संख्या भी अच्छी खासी थी. एक खुली जीप में सवार होकर चंद्रप्रकाश चौधरी ने रोड शो किया और लोगों से अपने लिए वोट करने की अपील की. इसके साथ ही चंद्र प्रकाश चौधरी ने जीत का दावा करते हुए कहा कि उनके सामने कोई नहीं है.