झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / elections

छेड़खानी के आरोपों पर प्रदीप यादव की सफाई, कहा- पावर का गलत इस्तेमाल कर रही सरकार

गोड्डा लोकसभा सीट से झारखंड विकास मोर्चा के उम्मीदवार प्रदीप यादव पर संगीन आरोप लगा है. प्रदीप यादव पर उनकी ही पार्टी की एक महिला ने दुष्कर्म की कोशिश और छेड़खानी का आरोप लगाया है. इस मामले पर प्रदीप यादव ने सफाई दी है. उन्होंने कहा ये आरोप बेबुनियाद है.

जेवीएम प्रत्याशी प्रदीप यादव का बयान

By

Published : May 4, 2019, 12:12 PM IST

गोड्डा: जेवीएम प्रत्याशी प्रदीप यादव पर छेड़छाड़ और दुष्कर्म की कोशिश के आरोप लगे हैं. ये आरोप उनकी ही पार्टी की प्रवक्ता ने लगाया है. इस मामले को लेकर अब प्रदीप यादव ने सफाई दी है. महिला के आरोप को प्रदीप यादव ने बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित बताया है.

जेवीएम प्रत्याशी प्रदीप यादव का बयान


प्रदीप यादव ने कहा कि ये सारे आरोप बेबुनियाद और राजनीति से प्रेरित है और विपक्ष की साजिश का हिस्सा है. उन्होंने एक तस्वीर दिखाते हुए कहा कि जिस महिला ने आरोप लगाया है उसका सांसद निशिकांत दुबे के साथ संबंध है और तस्वीर इस बात का प्रमाण है.


प्रदीप यादव ने इस पूरे मामले को बीजेपी की साजिश बताया. वहीं, उन्होंने कहा कि गोड्डा में भाजपा के लोगों द्वारा एक उम्मीदवार के साथ धमकी का वीडियो वायरल हुआ. इस मामले पर अब तक कोई कर्रवाई नहीं हुई. धनबाद बीजेपी नेता का वीडियो वायरल हुआ उस मामले में भी अब तक जांच ही चल रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में तुरंत एफआईआर इस बात का प्रमाण है कि सरकार अपने पावर का गलत इस्तेमाल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details