देवघर: डॉ. निशिकांत दुबे की जनसंपर्क यात्रा के दौरान पकड़े गए हथियारबंद शख्स को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. गोड्डा संसदीय सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार प्रदीप यादव ने बीजेपी प्रत्याशी को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि अगर दम है तो मामले की निष्पक्ष जांच करा लें. वरना यह साल 2009 नहीं है जब जनता सांसद के झूठे नाटक के झांसे में आ जाएगी.
प्रदीप यादव का पलटवार, कहा- 'शिकस्त' की बौखलाहट है निशिकांत दुबे का बयान, मामले की हो निष्पक्ष जांच - Jharkhand News
डॉ. निशिकांत दुबे की जनसंपर्क यात्रा के दौरान पकड़े गए हथियारबंद शख्स को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. महागठबंधन के उम्मीदवार प्रदीप कहा कि हमला कराना, डराना, धमकाना और केस मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर भोले-भाले लोगों को अपने कदमों में झुकाने की राजनीति वो नहीं करते.यादव ने
प्रदीप यादव ने कहा कि हमला कराना, डराना, धमकाना और केस मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर भोले-भाले लोगों को अपने कदमों में झुकाने की राजनीति वो नहीं करते. इतना ही नहीं, प्रदीप यादव ने जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर गोड्डा लोकसभा की जनता उन्हें मौका देती है तो वह न सिर्फ गोड्डा के सपनों को साकार करेंगे, बल्कि जनता जनार्दन के एक बुलावे पर उनके दरवाजे पर हाजिर नजर आएंगे.
बता दें कि बीते दिनों महगामा के विश्वासखानी गांव में एक सभा के दौरान हथियार और कारतूस के साथ एक आपराधिक किस्म के युवक को पकड़ा गया था. बताया यह गया कि विश्वासखानी गांव में निशिकांत दुबे की हत्या की साजिश रची गयी थी, जिसके पीछे विपक्ष का हाथ था.