देवघर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को देवघर पहुंचे. इस मौके पर सभा में भीड़ देखकर पीएम मोदी ने कहा कि ये विशाल जनसभा 23 मई को क्या होने वाला है. इसका जीता जागता उदाहरण है. उन्होंने कहा कि देश तय कर चुका है फिर एक बार मोदी सरकार.
देवघर में PM मोदी ने कहा- आतंकवाद, उग्रवाद और नक्सलवाद का पोषक है महामिलावटी गठबंधन - अंतिम चरण का चुनाव
झारखंड के अंतिम चरण में संताल के 3 सीटों पर चुनाव होना है. मोदी संताल की तीन सीटों पर खड़े अपने उम्मीदवार के पक्ष में वोट मांगने पहुंचे थे. इस दौरान पीएम ने किसी भी प्रत्याशी का नाम नहीं लिया. पीएम अपने भाषण में विपक्षियों पर जमकर प्रहार किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महागठबंधन पर जोरदार हमला बोला.
बता दें कि झारखंड के अंतिम चरण में संताल के 3 सीटों पर चुनाव होना है. मोदी संताल की तीन सीटों पर खड़े अपने उम्मीदवार के पक्ष में वोट मांगने पहुंचे थे. इस दौरान पीएम ने किसी भी प्रत्याशी का नाम नहीं लिया. पीएम अपने भाषण में विपक्षियों पर जमकर प्रहार किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महागठबंधन पर जोरदार हमला बोला.
पीएम ने कहा कि पांचवें चरण के चुनाव के बाद ही कांग्रेस ने अपनी हार मान ली है. अब हार का बहाना ढूंढने के लिए कांग्रेस के अंदर बैठकों का दौर जारी है. नामदार को बचाने के लिए व्यूहरचना की जा रही है ताकि हार का ठीकरा किसी और के सिर फोड़ा जा सके.