झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / elections

अंतिम चरण के मतदान के लिए EC तैयार, 45 लाख वोटर करेंगे 42 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला - झारखंड न्यूज

झारखंड में अंतिम चरण के चुनाव को लेकर शुक्रवार को झारखंड के मुख्य निर्वाचन आयुक्त एल ख्यांगते ने प्रेस कॉन्फ्रेस की. मुख्य निर्वाचन आयुक्त एल ख्यांगते ने बताया कि तीनों लोकसभा सीटों पर कुल मतदाताओं की संख्या 45,64,681 हैं, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 23,64,541 है तो वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 22,00,119 हैं. वहीं, उन्होंने बताया कि मतदान में कुल सेक्टर मजिस्ट्रेट की संख्या 928 होगी.

मुख्य निर्वाचन आयुक्त एल ख्यांगते का बयान

By

Published : May 17, 2019, 8:54 PM IST

रांची: झारखंड में अंतिम चरण के चुनाव को लेकर शुक्रवार को झारखंड के मुख्य निर्वाचन आयुक्त एल ख्यांगते ने प्रेस कॉन्फ्रेस की. उन्होंने बताया कि राज्य में 19 मई को होने वाले मतदान को लेकर राज्य के तीनों लोकसभा सीटों पर पूरी तैयारी कर ली गई है.

मुख्य निर्वाचन आयुक्त एल ख्यांगते का बयान


मुख्य निर्वाचन आयुक्त एल ख्यांगते ने बताया कि तीनों लोकसभा सीटों पर कुल मतदाताओं की संख्या 45,64,681 हैं, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 23,64,541 है तो वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 22,00,119 हैं. वहीं, उन्होंने बताया कि मतदान में कुल सेक्टर मजिस्ट्रेट की संख्या 928 होगी. तीनों लोकसभा क्षेत्रों में मतदानकर्मियों की संख्या 27,536 है. महिला द्वारा संचालित मतदान केंद्र 137 होंगे. आदर्श मतदान केंद्रों की संख्या 204 और वेबकास्टिंग के लिए चयनित मतदान केंद्रों की संख्या 589 हैं. अंतिम चरण में चुनाव को लेकर कुल 6258 मतदान केंद्र बनाएं गए हैं.


तीनों लोकसभा में शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर आईजी आशीष बत्रा ने बताया कि सुरक्षित चुनाव कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि किसी सामाजिक तत्वों द्वारा किसी तरह का व्यवधान न पहुंचाया जा सके. इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के द्वारा सीआरपीएफ और राज्य पुलिस के बल प्रतिनियुक्त किए गए हैं, जिसमें सीआरपीएफ की 153 कंपनी प्रतिनियुक्त किए गए हैं, जैप और जिला पुलिस की 66 कंपनी एवं 4700 होमगार्ड और 18000 जिला पुलिस तैनात किए गए हैं. कुल मिलाकर 37,398 बलों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. बूथ पर हथियार से लैस पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. चुनाव में 1400 महिला पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.


सुरक्षा को लेकर हेलीकॉप्टर से भी निगरानी की जाएगी. 7 बूथों पर हेलीकॉप्टर से निगरानी रखे जाएंगे. 2 हेलीकॉप्टर से नक्सल प्रभावित इलाकों में निगरानी की जाएगी. आशीष बत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षित मतदान कराने के लिए बॉर्डर इलाकों में अब तक पिछले 3 महीने में 23 मीटिंग की जा चुकी है और अंतर्राज्जीय बैठक भी की गई है, जिसमें बिहार, वेस्ट बंगाल के अधिकारियों और पदाधिकारियों के साथ लगातार ज्वाइंट ऑपरेशन और डिस्कशन किए गए हैं. नक्सल प्रभावित इलाकों से सटे बॉर्डर को सीलिंग किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details