जमशेदपुर: लोकसभा चुनाव को लेकर देश के 9 राज्यों में 72 सीटों पर मतदान हो रहा है. वहीं, ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी हो रहा है. चुनाव को लेकर सोमवार को जमशेदपुर के हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ देखने को मिली.
वोट देने के लिए झारखंड से ओडिशा जा रहे मतदाता, ट्रेन देर होने से हो रही समस्या - ओडिशा में लोकसभा चुनाव
लोकसभा चुनाव को लेकर देश के 9 राज्यों में 72 सीटों पर मतदान हो रहा है. वहीं, ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी हो रहा है. चुनाव को लेकर सोमवार को जमशेदपुर के हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ देखने को मिली.
झारखंड से सटे प्रदेश ओडिशा में सोमवार को विधानसभा और लोकसभा चुनाव है. इसी बात को लेकर ओडिशा के लोग अपने शादी विवाह एवं अन्य कार्यों से आए झारखंड में थे. सभी यात्री ओडिशा लौटना चाहते हैं, लेकिन बताया जाता है कि रेल देर से आएगी. रेल के इंतजार में यात्री सुबह 6 बजे से प्लेटफॉर्म पर इंतजार कर रहे हैं.
होल्ड चालक ने बताया कि महीने की लास्ट गाड़ी वाशिंग के लिए खड़गपुर से आती है, जिसके कारण गाड़ी देर से आने की संभावना है. वहीं, सुबह 4:30 बजे जाने वाली गाड़ी ओडिशा की ओर चली गई है. ओडिशा से रिटर्न आने के बाद जमशेदपुर पहुंचेगी तभी जमशेदपुर से ओडिशा के लिए ट्रेन जाएगी.