जमशेदपुर: महागठबंधन के जेएमएम प्रत्याशी चंपई सोरेन अपने समर्थकों के साथ सोमवार को जमशेदपुर लोकसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद चंपई सोरेन ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में स्कूल बंद हुआ, बेरोजगारी बढ़ी है. अब बदलाव की जरूरत है.
जमशेदपुर में चंपई सोरेन ने किया नामांकन, कहा- अब बदलाव की जरूरत है - ईटीवी भारत झारखंड
महागठबंधन के जेएमएम प्रत्याशी चंपई सोरेन अपने समर्थकों के साथ सोमवार को जमशेदपुर लोकसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद चंपई सोरेन ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में स्कूल बंद हुआ, बेरोजगारी बढ़ी है. अब बदलाव की जरूरत है.
नामांकन के दौरान जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भटटाचार्य, बहरागोड़ा विधायक कुणाल षाडंगी, जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन मौजूद थे. चंपई सोरेन ने कहा कि राज्य में महागठबंधन की जीत होगी. वहीं जेएमएम के युवा विधायक कुणाल षाडंगी ने कहा कि आज भाजपा देश और राज्य में फर्जी राष्ट्रवाद का सर्टिफिकेट बांट रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह धार्मिक उन्माद फैलाने में लगे हुए है. इस सब का जवाब जनता जमशेदपुर में देगी.
वहीं मुख्यमंत्री रघुवर दास के द्वारा जेएमएम को झारखंड मुद्रा मोचन पार्टी वाला बयान अब तूल पकड़ने लगा है. इस बयान को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने काफी गंभीरता से लिया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने उस बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा को भारतीय जाली पार्टी की संज्ञा दी है. उन्होंने कहा कि भाजपा जनता को शुरू से ठगने का काम किया है. जनता भारतीय जनता पार्टी के झूठ को जान चुकी है. इस कारण अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं.