बाघमारा/धनबाद: बाघमारा के लोयाबाद में एनडीए गिरिडीह लोकसभा प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी ने चुनावी सभा को संबोधित किया. 12 मई को होने वाले चुनाव प्रचार के आखरी दिन अपनी पूरी शक्ति का प्रदर्शन कर विरोधी प्रत्याशियों को अपना लोहा मनवाने का काम एनडीए प्रत्याशी ने किया.
बाघमारा में चंद्र प्रकाश चौधरी की चुनावी सभा, कहा- देश को सिर्फ मोदी ही चला सकते हैं - एनडीए उम्मीदवार
बाघमारा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए एनडीए प्रत्याशी ने कहा कि इस बढ़ती तापमान में भी सभी अपना समय दिए हैं. इसके लिए उन्होंने सभी को धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि भीड़ बता रही है कि गिरिडीह लोकसभा में जीत जरूर होगी. विरोधी इस भीड़ को देख पचा नहीं पा रहे हैं.
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए एनडीए प्रत्याशी ने कहा कि इस बढ़ती तापमान में भी सभी अपना समय दिए हैं. इसके लिए उन्होंने सभी को धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि भीड़ बता रही है कि गिरिडीह लोकसभा में जीत जरूर होगी. विरोधी इस भीड़ को देख पचा नहीं पा रहे हैं. चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि देश की सुरक्षा नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं. वहीं ढुल्लू महतो ने अपने संबोधन में कहा कि आप लोगों के आशीर्वाद से दो बार से बाघमारा विधानसभा का विधायक बना. वहीं आशीर्वाद गिरिडीह लोकसभा आजसू एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी को देना है.