झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / elections

लोकसभा चुनाव में बीजेपी और जेएमएम के दो दिग्गजों को मिली हार, पार्टी करेगी समीक्षा - झारखंड न्यूज

झारखंड में लोकसभा चुनाव में जेएमएम और बीजेपी से 2 दिग्गज चुनाव हार गए. बीजेपी से प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा चुनाव हारे तो जेएमएम से पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन ही चुनाव हार गए. इसको लेकर दोनों पार्टी समीक्षा करेगी.

डीजाइन इमेज

By

Published : May 24, 2019, 5:44 PM IST

रांची: प्रदेश के लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी एक कंफर्ट पोजीशन में है. पार्टी ने अपने 12 संसदीय सीट जीतने का आंकड़ा बरकरार रखा है. हालांकि, इस चुनाव में पार्टी को एक झटका लगा है वह है सिंहभूम लोकसभा इलाका, जहां से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा चुनाव हार गए.

जानकारी देते लक्ष्मण गिलुवा


अपनी हार को लेकर गिलुवा ने साफ कहा कि वह चुनाव हारे हैं मैदान नहीं हारे हैं. उन्होंने कहा कि इस बात को लेकर विश्लेषण किया जाएगा कि कहां चूक हुई है. गिलुवा ने स्पष्ट कहा कि कहीं न कहीं महागठबंधन का गठबंधन ज्यादा मजबूत था. उस नतीजे का उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था. गिलुआ ने कहा कि आनेवाले दिनों में वो फिर मजबूती के साथ आएंगे.


वहीं, लोकसभा चुनाव में करारी हार झेलने वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा ने स्पष्ट किया कि पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन की हार को लेकर पार्टी जल्द ही बैठक करेगी. जेएमएम के प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि पार्टी के लिए एक बड़ी चुनौती है कि लगातार सांसद रहे गुरुजी चुनाव हार गए, लेकिन उसको लेकर कहीं न कहीं जिम्मेदारी तय की जाएगी. उन्होंने कहा कि पार्टी उन सभी कारणों पर विचार करेगी और उसके बाद कोई कार्यवाही की जाएगी. पांडेय ने कहा कि जनता का जनादेश है. इसलिए इसे हर हाल में स्वीकार करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details