झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / elections

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने किया नामांकन, सीएम ने कहा- मधुकोड़ा से राज्य हुआ बदनाम - बीजेपी उम्मीदवार

सिंहभूम लोकसभा सीट से सोमवार को भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुवा ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान जनसभा का आयोजन भी किया गया, जिसमें राज्य के मुखिया रघुवर दास भी शामिल हुए. रघुवर दास ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि मधुकोड़ा के कारण पूरा झारखंड बदनाम हुआ.

सीएम रघुवर दास का बयान

By

Published : Apr 22, 2019, 9:40 PM IST

Updated : Apr 22, 2019, 11:06 PM IST

चाईबासा: सिंहभूम लोकसभा सीट से सोमवार को भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुवा ने अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन से पहले लक्ष्मण गिलुवा ने चाईबासा स्थित केंद्रीय कार्यालय से भव्य रोड शो निकाला. जो शहर के मुख्य सड़कों से होते हुए गुजरा. इस दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. सीएम रघुवर दास भी कार्यक्रम में शामिल हुए.

सीएम रघुवर दास का बयान


लक्ष्मण गिलुवा के नामांकन के लिए निकले रोड शो में पूर्व विधायक गुरु चरण नायक, आदित्यपुर नगर निगम के महापौर विनोद श्रीवास्तव और तमाम नेता मौजूद रहे. वहीं रोड शो शहर के मुख्य सड़कों से होते हुए गांधी मैदान स्थित जनसभा पहुंची. जहां मंच पर उपस्थित भाजपा नेताओं ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान लक्ष्मण गिलुवा जनसभा से निकल कर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचे और उन्होंने अपना नामांकन भरा.


2014 से पहले झारखंड में नहीं हुआ काम
लक्ष्मण गिलुवा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार को सिंहभूम संसदीय क्षेत्र के जनता का अपार जनसमर्थन मिल रहा है. इस चुनाव में वो लगभग 2 लाख मतों के अंतर से विजय प्राप्त करेंगे. उन्होंने कहा कि आजादी के 70 वर्ष हो चुके हैं. 60 वर्ष से भी ज्यादा इस देश में कांग्रेस की सरकार रही. लेकिन झारखंड के गुदड़ी जैसे आदिवासी बहुल क्षेत्र में 2014 तक सड़क, बिजली, पानी की कोई सुविधा नहीं थी.


चाईबासा में मेडिकल कॉलेज
उन्होंने चुनाव में अपने मुद्दों को लेकर कहा कि राष्ट्र का सर्वांगीण विकास और सुरक्षा ही हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने कहा कि वर्षों-वर्षों से सिंहभूम क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज की स्थापना और हॉस्पिटल की मांग जनता करती रही है. यह भी हमारे ही प्रयास से संभव हो सका है कि पश्चिमी सिंहभूम जिला में मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो रही है.


स्टील प्लांट में लोगों को रोजगार
स्थानीय लोगों को रोजगार दिलाने के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि मनोहरपुर विधानसभा में स्टील प्लांट लगाने का प्रयास उन्होंने किया था, लेकिन इसके विरोध के कारण कार्य प्रगति में थोड़ा विलंब हुआ. अब स्टील प्लांट लगाने की दिशा में गति आ गई है. आने वाले दिनों में सिंहभूम के लगभग 10,000 बेरोजगारों को उस स्टील प्लांट के स्थापित हो जाने से रोजगार मिलेगा.


24 घंटे मिलेगी बिजली: सीएम
सीएम रघुवर दास ने कहा कि राज्य में हमारी सरकार ने 257 सब स्टेशन 117 ग्रिड एवं 300 ग्रीड फीडर कंपलीट करने का कार्य किया. वहीं दिसंबर तक पश्चिम सिंहभूम जिले के गुदड़ी समेत पूरे झारखंड में 24 घंटे बिजली मिलेगी. इसके अलावा आचार संहिता के खत्म होते ही 3 महीने के अंदर हर गांव और पंचायत में एलईडी लाइट लगाई जाएगी.


22,17000 किसानों के खाते में 11 हजार
राज्य में 23 लाख गरीब बहनों को एलपीजी सिलेंडर बांटा जा चुका है. आगामी दिसंबर महीने तक बाकी 17 लाख बहनों को एलपीजी सिलेंडर देने का कार्य किया जाएगा. इसके अलावा कृषि सम्मान योजना, कृषि आशीर्वाद योजना के तहत बरसात से पहले 22,17000 किसानों के खाते में 11 हजार की राशि का भुगतान सरकार करेगी ताकि किसानों को समय पर खाद बीज कीटनाशक खरीदने के लिए साहूकार के आगे हाथ न फैलाना पड़े.


मधु कोड़ा के कारण झारखंड का नाम हुआ शर्मसार
मुख्यमंत्री ने महागठबंधन के प्रत्याशी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि निर्दलीय पूर्व मुख्यमंत्री रहे मधु कोड़ा के कारण पूरे देश में झारखंड राज्य का नाम शर्मसार हुआ है. झारखंड को लूटने वाले निर्दलीय मुख्यमंत्री भ्रष्टाचारी नेता मधु कोड़ा की पत्नी प्रत्याशी के रूप में चुनाव में खड़ी है. ऐसे में मतदाता अपने मतों का प्रयोग देश को बचाने के लिए करें.


विधायक ने अपने ही पार्टी पर साधा निशाना
जेएमएम के पूर्व मांडू विधायक जयप्रकाश पटेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड अलग राज्य को लेकर कई लोगों ने आंदोलन किया और अपने अपने जीवन की बलिदान दी, लेकिन पैसे के लिए सोरेन परिवार और झामुमो ने पूरे झारखंड को बेच दिया. जिस तरह का गठबंधन यहां पर कायम है उसे समझने की जरूरत है.

Last Updated : Apr 22, 2019, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details