झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / elections

दामाद बन बीजेपी के टिकट पर दरभंगा में खूब किया काम, अब बेटा बन झारखंड में करेंगे विकास - कांग्रेस उम्मीदवार

कांग्रेसी पिता और बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके भागवत झा आजाद के पुत्र क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने कृति झा आजाद हाल के दिनों में सुर्खियों में है. कृति झा आजाद बीजेपी की टिकट पर दरभंगा से तीन बार सांसद रह चुके है. इस बार कृति झा कांग्रेस के टिकट पर धनबाद सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इस बात को लेकर उनके गांव के लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि आजाद ने दामाद बन दरभंगा में खूब काम किया अब बेटा बन झारखंड की सेवा करेंगे.

जानकारी देते चचेरे भाई

By

Published : Apr 11, 2019, 4:44 PM IST

गोड्डा: कांग्रेसी पिता और बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके भागवत झा आजाद के पुत्र क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने कृति झा आजाद हाल के दिनों में सुर्खियों में हैं. कृति झा आजाद बीजेपी की टिकट पर दरभंगा से तीन बार सांसद रह चुके हैं. इस बार कृति झा कांग्रेस के टिकट पर धनबाद सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

जानकारी देते चचेरे भाई


बता दें कि कृति झा आजाद का ससुराल दरभंगा है. उनका घर गोड्डा के मेहरमा प्रखंड के दुद्धि चक कसबा में है. जिसे अब आजाद कसबा के नाम से जाना जाता है. कृति आजाद के पिता स्वतंत्रता सेनानी रहे भागवत झा आजाद बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वे बिंदेश्वरी दुबे के उत्तराधिकारी बनाये गए थे. वे भागलपुर लोकसभा से छह बार सांसद रह चुके है और भारत सरकार में मंत्री भी थे.


बीजेपी से किया गया था निलंबित
कृति झा आजाद को भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के बिरुद्ध बगावती तेवर के कारण निलंबित कर दिया गया था. इस बार वे झारखंड के धनबाद से कांग्रेस के उम्मीदवार बनाये गए हैं, जहां उनका मुकाबला भाजपा सांसद पीएन सिंह से है.


धनबाद से लड़ेंगे चुनाव
कृति आजाद के गांव के लोग और उनके परिवार के लोग काफी खुश है और कह रहे हैं कि वे इस बार बेटा बन झारखंड से चुनाव जीतेंगे. दामाद बन दरभंगा में खूब काम किया. अब झारखंड में वे कांग्रेसी पिता के पुत्र बन विकास करेंगे. साथ ही गांव के लोगों ने उनके प्रचार में जाने की बाद कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details