रांची/हैदराबाद: हजारीबाग लोकसभा सीट पर बीजेपी को बड़ी जीत मिली है. बीजेपी प्रत्याशी जयंत सिन्हा एक बार फिर जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार गोपाल साहू को हराया.
जयंत सिन्हा सक्रिय राजनीति में काफी नए हैं. 2014 में वो पहली दफा लोकसभा चुनाव लड़े और जीतकर लोकसभा पहुंचे. जहां उन्हें मोदी सरकार में मंत्री बनाया गया. जयंत सिन्हा पूर्व विदेश और वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के पुत्र हैं. उनका जन्म 21 अप्रैल 1963 में गिरिडीह में हुआ था. उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई पटना और दिल्ली से की. उसके बाद उन्होंने आइआइटी दिल्ली से इंजीनियरिंग की. इंजीनियरिंग करने के बाद उन्होंने पेंसिलवानिया यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री ली. उसके बाद उन्होंने हावर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए किया. पढ़ाई खत्म होने के बाद उन्होंने मैकिंसे एंड कंपनी के बोस्टन और दिल्ली ऑफिस में एक पार्टनर के रुप में काम किया. इसके अलावे उन्होंने कई कंपनियों के बोर्ड मेम्बर के रुप में भी काम किया. वाजपेयी सरकार के दौरान निवेश फंड प्रबंधक और प्रबंधन सलाहकार के रूप में उन्होंने काम किया. मोर्टेज इंटरेस्ट टैक्स में कटौती और आईटी रिटर्न भरने के लिये सरल फॉर्म और कर अनुपालन में सुधार करने, आदि जैसी कई नई पहलों पर उन्होंने नीतिगत जानकारी प्रदान की.
साल 2014 में वो हजारीबाग से चुनाव जीतकर16वीं लोकसभा में सांसद बने. मोदी सरकार में उन्हें पहले केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री बनाया गया. जुलाई 2016 में उन्हें नागर विमानन विभाग में राज्यमंत्री बनाया गया. उनके बेहतर काम को देखते हुए पार्टी ने उन्हें एकबार फिर से हजारीबाग से अपना उम्मीदवार बनाया है.