झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / elections

झारखंड की 14 लोकसभा सीट पर महागठबंधन की जीत, बीजेपी की होगी जमानत जब्त: हेमंत सोरेन

झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड में होने वाले 14 लोकसभा सीट पर अपनी जीत का दावा किया है. हेमंत सोरेन ने कहा है कि महागठबंधन के तहत दुमका सहित झारखंड के 14 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेंगे और भाजपा जमानत भी नहीं बच पाएगी.

हेमंत सोरेन और हाजी हुसैन का बयान

By

Published : Apr 19, 2019, 7:52 PM IST

जामताड़ा/देवघर: झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड में होने वाले 14 लोकसभा सीट पर अपनी जीत का दावा किया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा है कि महागठबंधन के तहत दुमका सहित झारखंड के 14 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेंगे और भाजपा जमानत भी नहीं बच पाएगी.

हेमंत सोरेन और हाजी हुसैन का बयान


हेमंत सोरेन गुरुवार को जामताड़ा में पार्टी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि भाजपा की सरकार में बेरोजगारी बढ़ी है. बेरोजगारों का फौज खड़ा हो चुका है. भाजपा की सरकार नहीं चाहती है कि नौजवानों को रोजगार मिले तो वहीं कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे पूर्व कल्याण मंत्री पार्टी हाजी हुसैन अंसारी ने महागठबंधन का प्रमुख लक्ष्य केंद्र में कांग्रेस की सरकार और राज्य में हेमंत की सरकार को प्रमुख लक्ष्य बताया.


वहीं, देवघर में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व सीएम हेमंत सोरेन सारठ के चितरा में आयोजित झामुमो की विधानसभा बूथ स्तरीय सम्मलेन कार्यक्रम को सम्बोधित करने पहुंचे थे. इस कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम से मिडिया को दूर ही रखा गया. कार्यक्रम के अंत में पूर्व सीएम सोरेन पत्रकारों से मुखातिब हुए. पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होने कहा कि पार्टी की यह कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के अंदर जोश भरने का काम किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details