घाटशिला: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा पर माओवादियों से सांठगांठ होने का आरोप लगा है. शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट में प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा के खिलाफ याचिका दायर की गई है. इस मामले के बाद से विपक्ष अब बिजेपी पर हमलावर हो गया है.
लक्ष्मण गिलुवा का नक्सलियों से संबंध मामले पर हेमंत का बयान, कहा- उन्हें चुनाव लड़ने से रोके चुनाव आयोग - ईटीवी भारत झारखंड
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा पर माओवादियों से सांठगांठ होने का आरोप लगा है. शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट में प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा के खिलाफ याचिका दायर की गई है. इस मामले के बाद से विपक्ष अब बिजेपी पर हमलावर हो गया है. जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने चुनाव आयोग से लक्ष्मण गिलुवा को चुनाव लड़ने से रोकने को कहा है.
![लक्ष्मण गिलुवा का नक्सलियों से संबंध मामले पर हेमंत का बयान, कहा- उन्हें चुनाव लड़ने से रोके चुनाव आयोग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2926554-thumbnail-3x2-gfhgf.jpg)
जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन का बयान
जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन का बयान
जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने भी इस मामले पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट में मामला चल रहा है, लेकिन इस मामले को चुनाव आयोग भी संज्ञान में ले और लक्ष्मण गिलुवा को चुनाव लड़ने से रोकना चाहिए. यह याचिका जमशेदपुर के दानियल दानिश ने दायर की है. दानियल ने याचिका के माध्यम से कोर्ट को बताया है कि लक्ष्मण गिलुवा का संबंध सीपीआई के माओवादी रामाकांत पांडेय से है. प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा की रामाकांत पांडेय के साथ दो तस्वीर भी हाईकोर्ट को उपलब्ध कराई गई है.